State

जिला अस्पताल में 48 घंटो के भीतर 6 बच्चों की मौत, सीएम ने अधिकारियों को किया तलब

भोपाल/शहडोल : जिला अस्पताल शहडोल में 48 घंटो के भीतर 6 नवजात बच्चों की मौत की हो गई है। जिला अस्पताल में जो बच्चों की मौत हुई है, उनमे 2 बच्चा वॉर्ड और 4 एसएनसीयू में भर्ती था। एसएनसीयू में भर्ती नवजात बच्चों की उम्र एक महीने से कम, वहीं बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चों की उम्र दो-तीन महीने की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी बच्चों को निमोनिया हुआ था। अस्पताल में एक साथ 6 बच्चों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सतना में दो नवजातों की सोमवार को मौत हो गई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई हैl इस बैठक में मुख्यमंत्री अधिकारियों से पुरे मामले की जानकारी लेंगेl

पंचायत मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण:
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल छह बच्चों की मौत के बाद मंगलवार को सुबह शहडोल जिला अस्पताल पहुंचे। वहां वे बच्चों के परिजनों से मिले और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कलेक्टर को घटना के जांच के निर्देश दिए हैं।

शहडोल जिला अस्पताल में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें चौथ कुमारी पिता बालक कुमार, फूलमती पिता लाल सिंह, श्याम नारायण कोल ग्राम अमिलिया की थी, वहीं एसएनसीयू में भर्ती सूरज बैगा पिता संतलाल बैगा।इसी तरह बच्चा वार्ड में भर्ती दो अन्य बच्चों की भी मौत हुई है, उनमे एक का नाम अंजलि बैगा और दुसरे बच्चे को शोभापुर से लाकर भर्ती करवाया गया थाl इन बच्चों की मौत का कारण निमोनिया बताया जा रहा हैl

वहीँ इस पुरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बच्चों की मौत के कारणों का कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। सीएमएचओ डॉ राजेश पांडेय ने बताया कि दो बच्चे वेंटिलेटर पर थे, और एक की हालत गंभीर थीl जिन्हे बचाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन बचा नहीं सके।

वहीँ सतना जिले के वीरसिंहपुर क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र में टीकाकरण के बाद एक माह से कम उम्र के दो नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। साथ ही पांच अन्य बच्चों के गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। सोमवार को हुई घटना के बाद जिला कलेक्टर और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, जिससे आक्रोशित परिजनों को शांत कराया गया था।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button