State

मुख्यमंत्री ने चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री के हाथों टॉफी पाकर बच्चे खिलखिला उठे

वाराणसी , फरवरी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोमवार को रात्रि मे वाराणसी शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु लाइफ लाइन के रूप में जानी जाने वाली नवनिर्मित चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री का काफिला चौकाघाट की ओर से फ्लाईओवर पर चढ़कर लहरतारा की ओर कैंसर अस्पताल की तरफ से उतर कर इंग्लिशिया लाइन, काशी विद्यापीठ, सिगरा होते हुए खोजवा स्थित पूर्व कबीना मंत्री ओमप्रकाश सिंह के आवास पहुंचे। वहां पर उन्होंने गत दिवस ओमप्रकाश सिंह की पत्नी एवं वाराणसी की पहली महिला महापौर सरोज सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने स्वर्गीय सरोज सिंह के पुष्पांजलि अर्पित कर संवेदना व्यक्त की।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉरिडोर के निर्माण कार्य को समय सीमा के अंतर्गत पूरा कराए जाने पर विशेष जोर दिया।
मुख्यमंत्री कबीरचौरा स्थित मंडलीय महिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित 100 सैया के महिला मेटरनिटी विंग को भी देखा।
निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ नीलकंठ तिवारी, स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, एडीजी बृजभूषण, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान सड़क पर खड़े बच्चों को देख बरबस ही गाड़ी रुकवा कर उनके पास पहुंच गए। उन्होंने बच्चों से उनके पढ़ाई लिखाई सहित उनके माता पिता के बारे में जानकारी की और बच्चों को प्यार करते हुए उन्हें अपने हाथों से टॉफी भी दिया। मुख्यमंत्री के हाथों टॉफी पाकर बच्चे खिलखिला कर हंस पड़े और उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: