एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए मनाएं होली और सबे बारात का त्यौहार: एसडीएम
अवांछनीय तत्वों पर रहेगी पैनी नजर-पुलिस उपाधीक्षक
दुद्धी, सोनभद्र :आगामी होली व सबे बारात पर्व को लेकर वृहस्पतिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए नवागत उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने कहा कि अगर इंसान एक दूसरे के धर्म की इज़्ज़त और सम्मान करे तो त्योहारों के मनाने में कोई दिक्कत नही आएगी। समाज के अगुवाओं को थोड़ा सचेत और प्रशासन से सामंजस्य बनाकर रहने की जरूरत है, बाकी का काम प्रशासन कर लेगा। सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने की जरूरत है।पुलिस उपाधीक्षक आशीष मिश्रा ने कहा कि उपद्रवियों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगी। त्योहार के दिन गाड़ियों से स्टंटबाजी व शराब पीकर हुडदंग करने वाले लोग पुलिस कार्रवाई की जद में रहेंगे।
ईओ भारत सिंह ने त्योहारों के मद्देनजर नगर में साफ-सफाई का मुकम्मल इंतजाम का भरोसा दिया। विद्युत विभाग के एसडीओ तीर्थराज ने होली व सबे बारात पर कोई बड़ी तकनीकी खराबी न आने की दशा में अनवरत विद्युत आपूर्ति की बात कही। बैठक के उपरांत एसडीएम व सीओ ने सबेरात के मद्देनजर जामा मस्जिद व होली पर्व को लेकर होलिका दहन स्थल का मुआयना किया। शांति समिति में नवागत प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र राय, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव,डॉ लवकुश प्रजापति, जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया अग्रहरि, सचिव सुरेंद्र गुप्ता, अधिवक्ता नंदलाल जी,प्रेमचंद यादव,कुलभूषण पांडेय,संतोष कुमार, टेढ़ा प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव, बीडर प्रधान सुरेश चंद्र, जाबर प्रधान प्रतिनिधि अभय जायसवाल, डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी, सैफुल्लाह एड., सहित अन्य लोग उपस्थित थे।