National

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने की 9 घंटे पूछताछ

नई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने करीब 09 घंटे पूछताछ की। एजेंसी अब उनके जवाबों पर विचार कर आगे की कार्रवाई पर फैसला लेगी।उपमुख्यमंत्री सिसोदिया आज दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे। सीबीआई ने उनसे करीब 9 घंटे पूछताछ की।एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक आज की पूछताछ से मिले जवाबों पर एजेंसी आगे की कार्रवाई पर विचार करेगी। जरूरत पड़ी तो उन्हें आगे पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। फिलहाल उन्हें कल पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है।

आप छोड़ो नहीं तो जेल जाओ: मनीष सिसोदिया

सीबीआई दफ्तर से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूछताछ के दौरान उन पर आम आदमी पार्टी को छोड़ने का दबाव डाला गया और ऐसा नहीं करने पर जेल में डालने की धमकी दी गई।पूछताछ के दौरान उन्हें आम आदमी पार्टी को छोड़ने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन पर कौन से असली मामले चल रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह आम आदमी पार्टी नहीं छोड़ेंगे। इस पर उन्हें कहा गया कि उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा।सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने मिशन लोटस को सफल करने के लिए उन पर झूठे आरोप लगा रही है। वह इसमें सफल नहीं होगी।

सीबीआई ने तैयार कर रखी थी प्रश्नों की सूची

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक सिसोदिया से कई चरणों में पूछताछ की गई। प्रश्नों की एक सूची तैयार की गई थी। उनके सामने अब तक मौजूद सबूत रखे गए और अन्य आरोपितों के बयान भी रखे गए।

सीबीआई दफ्तर रोड शो करते निकले सिसोदिया

मनीष सिसोदिया सोमवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए। इससे पहले वह माता का आशीर्वाद लेकर घर से निकले और खुली गाड़ी में बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ सीबीआई के दफ्तर गए। सिसोदिया ने इस दौरान कहा कि वे तानाशाही के सामने कभी नहीं झुकेंगे। षड्यंत्रकारियों के खिलाफ यह आजादी की दूसरी लड़ाई है। सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट भी गए।

पेशी से पूर्व सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि उनके खिलाफ बनाया हुआ केस पूरी तरह से फर्जी है। इस फर्जी केस में उनके घर, बैंक, लॉकर और गांव जाकर भी जांच की गई लेकिन सीबीआई को कुछ नहीं मिला। उन्होंने दावा किया कि यह मामला उन्हें गुजरात चुनाव प्रचार करने से रोकने का है।

सिसोदिया ने कहा कि आज गुजरात का हर नागरिक स्कूल, अस्पताल, नौकरी और बिजली के लिए उठ खड़ा हुआ है और आने वाले चुनाव में एक आंदोलन होगा। उन्हें फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें आने वाले दिनों में गुजरात में प्रचार करने के लिए जाना था। यह लोग (भाजपा) गुजरात में बुरी तरह से हार रहे हैं इनका मकसद उन्हें गुजरात प्रचार से रोकना है।

कुछ ऐसा ही बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिया। केजरीवाल ने एक तस्वीर साझा की जिसमें सिसोदिया ढाल से एक पढ़ते हुए बच्चे को तीरों से सुरक्षित कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सिसोदिया के रोड शो का भी वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा, “जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे”। इससे पहले उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आएंगे यह लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए न जा पाए।

सीबीआई दफ्तर पर प्रदर्शन करने पर आप कार्यकर्ता हिरासत में

इसी बीच दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिया। आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस के मुताबिक इन नेताओं को सीबीआई दफ्तर के बाहर से हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।

पुलिस के मुताबिक कुल 119 लोगों को हिरासत में लिया गया था जिन्हें मैदान गढ़ी और फतेहपुर बेरी पुलिस थाने ले जाया गया। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं में 106 पुरुष और 13 महिलाएं थी। हिरासत में लिए गए लोगों में एक सांसद और 16 विधायक थे।

भाजपा ने कहा- ‘जश्न-ए-भ्रष्टाचार’ मना रही आप

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को सबसे बड़ी भ्रष्टाचार पार्टी बताया। दिल्ली में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए आई थी लेकिन अब वह सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि आज तक की सबसे बेईमान पार्टियां ‘जश्न-ए-भ्रष्टाचार’ बना रही है। पहले ‘भ्रष्टाचार करो, दलाली खाओ और प्रश्न पूछने पर जश्न मनाओ’। संबित पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया अपनी कार में जाते हुए नारे लगा रहे थे। वैसा कर रहे थे कि जैसे उन्होंने भ्रष्टाचार में वर्ल्ड कप जीता है।

भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालविया ने मनीष सिसोदिया की तुलना महाराष्ट्र के नेता संजय राउत से की है। उन्होंने कहा कि दोनों नेता एक ही तरह से कैमरे के लिए घर से बाहर निकलते हैं। अपनी पत्नी और मां को मिलते हैं और एक खुली गाड़ी में खड़े होकर कुछ समर्थकों के साथ निकलते हैं। दोनों का ही निष्कर्ष एक समान रहने वाला है। रावत अभी जेल में है और आगे भी रहेंगे।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: