Crime

बंगाल: टीएमसी नेता शाहजहां शेख की सीबीआई हिरासत चार दिन बढ़ी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के संदेशखली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख की केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) हिरासत जिला एवं सत्र अदालत ने रविवार को चार दिन के लिए बढ़ा दी।शेख को पुलिस ने 29 फरवरी को नज़ात पुलिस स्टेशन के तहत ईडी अधिकारियों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हमला उस समय हुआ जब ईडी अधिकारी कथित राशन घोटाले के संबंध में पांच जनवरी को उनके घर पर तलाशी लेने गए थे।कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद महिलाओं पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के मामले में छह मार्च को मुख्य आरोपी की हिरासत सीबीआई को मिल गई।बशीरहाट जिला और सत्र न्यायालय के सूत्रों ने कहा कि संघीय एजेंसी द्वारा आरोपी को न्यायाधीश के सामने पेश किए जाने के बाद सीबीआई को शाहजहां की चार दिन की हिरासत मिल गई।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button