
सीबीआई ने रिश्वत मामले में रेलवे के कार्यालय अधीक्षक को किया गिरफ्तार
नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रिश्वत मामले में भारतीय रेलवे के एक कार्यालय अधीक्षक को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।सीबीआई ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि आरोपी की पहचान भोपाल में तैनात कार्यालय अधीक्षक मुकेश कुमार भगत के रूप में हुई है।
बयान में कहा गया है कि शिकायतकर्ता (रेलवे के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी) से उसके लंबित टीपीए और पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी करने के लिए 25 हजार रुपये की मांग के आरोप के आधार पर कार्यालय अधीक्षक भगत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बाद में वह इसे 20 हजार रूपये करने पर सहमत हो गया था।सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई।(वार्ता)