कपड़े सिलवाने जा रही किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, मुकदमा दर्ज
मुुरादाबाद । मुरादाबाद जिले के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव में कपड़े सिलवाने जा रही 15 वर्षीय किशोरी को गांव के ही युवक ने पकड़ लिया। इस दौरान उसके साथ रेप का प्रयास किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर बिलारी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात्रि में मामले में आरोपी शान मोहम्मद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीड़िता के पिता बिलारी कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार दोपहर में उसकी 15 साल की बेटी गांव में ही कपड़े सिलवाने के लिए जा रही थी। इसी बीच गांव के ही शान मोहम्मद नामक युवक ने उसे अपने घर के अंदर खींच लिया। इस दौरान उसके साथ अश्लील हरकतें कर रेप करने का प्रयास किया। शोर मचाने के बाद परिवार के लोग मौके पर आए और उसकी बेटी को बचाया। मामले में दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपित शान मोहम्मद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।(हि.स.)