CrimeVaranasi

जिला कारागार में बवाल करने वाले बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डीएम के आदेश पर पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच

वाराणसी । वाराणसी जिला कारागार में एक बंदी के मौत के बाद बंदियों के बवाल और तोड़फोड़ मामले में जेल प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जेलर की तहरीर पर 41 नामजद सहित दर्जनों अज्ञात बंदियों के खिलाफ पांडेयपुर लालपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। सभी बंदियों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति की क्षति, आपराधिक साजिश, बलवा,सरकारी कार्य मे बाधा आदि धाराओ में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। जेल के अफसरों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवी बंदियों की पहचान की जा रही है। इस मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जांच का आदेश दिया है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रकरण में अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ को जांच अधिकारी नामित किया है और निर्देश दिया है कि एक महीने में जांच आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि जिला कारागार के अधीक्षक ने पत्र लिखकर विचाराधीन बंदी राजेश कुमार जायसवाल पुत्र बीके जायसवाल की जेलगार्ड अभिरक्षा में मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच का अनुरोध किया था।

बताते चलें कि जिला जेल में बंदी राजेश जायसवाल की मौत पर शुक्रवार को नाराज बंदियों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया था। प्रशासनिक कार्यालय, बैरक सहित जेल की एंबुलेंस में तोड़फोड़ की थी। बंदियों ने बवाल के बीच तीन बंदी रक्षकों को भी कुछ देर के लिए बंधक बनाए रखा था।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: