
नोएडा । बिग बाॅस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। अब वे एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं।उनके खिलाफ कोतवाली सेक्टर 49 में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि सांपों के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह से वे जुड़े हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में नामजद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।एल्विश यादव की संलिप्तता की जांच की जा रही है। सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फाॅर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एफआईआर कराई है।
जिंदा सांपों के साथ किया वीडियो शूट
गौरव गुप्ता का कहना है कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउस में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम और जिंदा सापों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। साथ ही वे गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं। बताया गया है कि विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया। एल्विश ने राहुल नाम के एजेंट का नंबर दिया और उनका नाम लेकर बात करने के लिए कहा। मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को शिकायतकर्ता ने दी।
2 नवंबर को सेक्टर 51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हाॅल में आरोपित प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंच गए। तभी वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई। इनके पास 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमही, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि एल्विश यादव समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पिछले दिनों भी एल्विश ने कथित तौर पर जबरन वसूली काल मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कराई थी 25 अक्टूबर को गुरुग्राम के सेक्टर-53 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था। एल्विश ने पुलिस को बताया था कि उन्हें एक अनजान नंबर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग का कॉल आया था।(वीएनएस)
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
#WATCH उत्तर प्रदेश पुलिस ने रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की गई है।
भाजपा सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने कहा, "उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह ग्रेड-1… pic.twitter.com/sjSChH07HG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
YouTuber Elvish Yadav denies charge after FIR filed against him for allegedly supplying snake venom at rave party
Read @ANI Story | https://t.co/3cDvfdWPru#ElvishYadav #FIR #RaveParty #SnakeVenom #YouTuber #PFA pic.twitter.com/oxw9NJCdw6
— ANI Digital (@ani_digital) November 3, 2023