Crime

एप्रोच रोड पार करते ही महानदी में गिरी कार

जांजगीर,छत्तीसगढ़ जिले के शिवरीनारायण में महानदी पर बने बैराज के नीचे के एप्रोच रोड को पार करते कार महानदी में गिर गई। जिसके बाद सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो-फोटो वायरल हो रहा है। राहत की बात ये रही कि जिस जगह महानदी में कार गिरी। वहां पानी कम था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। बताया जा रहा है कि कार में 3-4 लोग सवार थे और उन लोगों ने जैसे-तैसे कार से बाहर निकलकर जान बचाई है।

सबसे खास बात है यह रही कि इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं थी। जिसपर पुलिस का कहना है कि घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। बड़ी बात यह है कि घटना के बारे में पता चलने के बाद भी मौके पर पुलिस की टीम नहीं पहुंची। दरअसल, शिवरीनारायण की महानदी के शबरी सेतु में मरम्मत कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से चारपहिया और भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। ऐसे में एप्रोच रोड से लोगों द्वारा आवागमन किया जा रहा है। इस बीच एप्रोच मार्ग से जाते वक्त कार महनदी में चली गई और कार डूब गई। राहत की बात रही कि कार में सवार लोग सकुशल बाहर आ गए और एक बड़ी घटना टल गई।(वीएनएस)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button