National

हिंदुओं को हिंसा फैलाने वाला बताना गहरी साजिश : मोदी

बालकबुद्धि पर कठोर कार्रवाई की जरूरत : मोदी.कांग्रेस भारतीय सेना को ताकतवर होते हुए नहीं देखना चाहती है: मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर मंगलवार को आरोप लगाया कि उन्होंने सदन में हिंदुओं को हिंसा फैलाने वाला कहा है और यह काम बहुत बड़ी साजिश के तहत बहुत सोच समझ कर किया है, इसलिए हिंदुओं को भी अब इस बारे में सोच विचार करना पड़ेगा।श्री मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हिंदुओं को हिंसक बताना बहुत गंभीर बात है और इसमें कोई गहरी साजिश हिंदुओं के खिलाफ नजर आ रही है। हिंदुओं को हिंसक कहा जा रहा है, अपमानित किया जा रहा है और गाली दी जा रही है। हिंदुओं को गाली देने का चलन बनाया जा रहा है इसलिए इस बारे में हिंदुओं को भी सोचना पड़ेगा।

उन्होंने कहा, “गंभीर बात है कि आज हिंदुओं पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाने की साजिश हो रही है। इस तरह के आरोप लगाने के गंभीर षड्यंत्र हो रहे हैं। क्या हिंदू हिंसक होता है। क्या यह आपकी यही सोच है, क्या यह आपकी नफरत है। क्या यही है आपका संस्कार। देश सदियों तक इस आरोप को भूलने वाला नहीं है। देश हिंदुओं को हिंसा फैलाने वाला कहकर संबोधित करने वालों और हिंदू आतंकवाद जैसे शब्द गढने की कोशिश करने वालों को भूलेगा नहीं और हिंदुओं को अपमानित करने वाले शब्दों के लिए देश माफ नहीं करेगा।

”श्री मोदी ने कहा, “सोची समझी रणनीति के तहत हिंदू संस्कृति, परंपरा को गाली दी जा रही है, हिंदुओं का मजाक उड़ाया जा रहा है, मजाक उड़ाने को फैशन बनाया जा रहा है और अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस तरह के काम हो रहे हैं। देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि ईश्वर का हर रूप दर्शन के लिए होता है। ईश्वर का रूप निजी स्वार्थ के लिए और प्रदर्शन के लिए नहीं होता। यह प्रदर्शन हमारे देश के लोगों को गहरी चोट पहुंचा रहा है।”प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह से जब हिंदुओं को अपमानित किया जा रहा है, उन्हें हिंसा फैलाने वाला बताया जा रहा है तो अब हिंदू समाज को भी सोचना पड़ेगा कि उसका इस तरह से मजाक क्यों उडाया जा रहा है।

बालकबुद्धि पर कठोर कार्रवाई की जरूरत : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सोमवार को सदन में भाषण को ‘बालकबुद्धि की बचकाना हरकत’ करार दिया है और कहा है कि कांग्रेस ‘झूठ को राजनीतिक हथियार’ बना कर देश को अराजकता एवं गंभीर संकट की ओर धकेल रही है जिसे रोकने के लिए कठोर कार्रवाई की जरूरत है।श्री मोदी ने यहां सदन में राष्ट्रपति अभिभाषण पर 18 घंटे तक चली चर्चा का लंबा जवाब देते हुए यह बात कही। श्री मोदी ने कहा कि कल सदन में जो कुछ भी देखा वो एक बालकबुद्धि का विलाप चल रहा था। बालकबुद्धि ने खुद को पीड़ित दिखा कर सहानुभूति बटाेरने की खूब कोशिश की है लेकिन अपने अपराध और अपने दोष के बारे में कोई बात नहीं की।

प्रधानमंत्री ने एक छोटे बच्चे की कहानियां सुना कर कहा कि कांग्रेस का ईकोसिस्टम बालक का मन बहलाने का काम कर रहा है।उन्होंने कटाक्षपूर्ण लहजे में कहा, “बालक बुद्धि में ना तो बोलने का कोई ठिकाना, ना ही कोई व्यवहार का ठिकाना है। जब बालकबुद्धि पूरी तरह से सवार हो जाये तो किसी के भी गले पड़ जाती है। बालक बुद्धि सीमा पार कर जाये तो किसी को आंख भी मारती है।” उन्होंने कहा कि उनकी सच्चाई देश समझ चुका है। देश कह रहा है कि इनसे ना हो पायेगा।प्रधानमंत्री ने गोस्वामी तुलसीदास को उद्धृत करते हुए कहा, “झूठ ही लेना, झूठ ही देना, झूठ ही भोजन, झूठ चबैना।

” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ को राजनीतिक हथियार बना लिया है। कांग्रेस के मुंह में झूठ ऐसे लग गया है जैसे किसी आदमखोर जानवर के दांत में इन्सान का खून।श्री मोदी ने कहा कि ऐसे समय जब देश विकास के रास्ते पर है, देश के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए सबको एकजुट होकर समृद्धि का नया सफर शुरू करना है, उस समय यह हमारा दुर्भाग्य है कि देश में छह दशक तक राज करने वाली पार्टी अराजकता फैलाने में लगी है। उत्तर में दक्षिण के खिलाफ, पूर्व में पश्चिम के खिलाफ, भाषा, धर्म, जाति के आधार पर बांटने के बात कर रही है। एक जाति को दूसरी से लड़वाने के लिए नये नैरेटिव नयी अफवाहें फैलायी जा रहीं हैं। देश के एक हिस्से के लोगों को हीन बताने के कुत्सित प्रयास हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव में जो वादे किये हैं और कांग्रेस शासित राज्यों में जिस प्रकार के फैसले किये जा रहे हैं, वह देश को आर्थिक अराजकता में घसीटने का काम किया जा रहा है। यदि चुनाव में इनके मन का परिणाम नहीं आता तो देश में आग लगाने की तैयारी थी। भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर उंगली उठाना, सीएए को लेकर अराजकता फैलाना, पूरे ईकोसिस्टम इसके लिए काम कर रहा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में माताओं बहनों को झूठ बोला। ईवीएम को लेकर, संविधान को लेकर, आरक्षण को लेकर, राफेल को लेकर, एचएएल को लेकर एलआईसी को लेकर बैंकों को लेकर और तो और इनका हौसला इतना बढ़ गया कि कर्मचारियों को भड़काने का प्रयास किया और कल सदन को भी गुमराह करने की कोशिश की। किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही है, यह झूठ बोला, संविधान की गरिमा से खिलवाड़ किया।

श्री मोदी ने कहा कि अनेक बार जीत चुके अनुभवी नेता को संविधान एवं सदन की गरिमा से खिलवाड़ करना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि वे अराजकता और झूठ के सहारे देश को गंभीर संकट की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन हरकतों को बालकबुद्धि मान कर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसके पीछे खराब इरादे और गंभीर खतरे हैं। वह इसके लिए देशवासियों को जगाना चाहते हैं। इनके प्रयास नागरिकों की विवेकबुद्धि पर तमाचा मारने का निर्लज्ज प्रयास है और कांग्रेस की इस झूठ की परंपरा पर कठोर कार्रवाई करने की देशवासियों और सदन की अपेक्षा है।

कांग्रेस भारतीय सेना को ताकतवर होते हुए नहीं देखना चाहती है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों की आलोचना के मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस इस बारे में झूठ फैला रही है और इस पार्टी के लिए सेना को ताकतवर होते नहीं देख सकते हैं। प्रधानमंत्री ने यह सवाल भी किया कि कांग्रेस ऐसा किसके फायदे के लिए कर रही है।संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार भारतीय सेना को युद्ध के लिए सशक्त बनान में जुटी हुयी है। उन्होंने कहा, “हम अपनी सेनाओं को युद्ध के लिए तैयार रखने के लिए सुधार कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में काफी चीजें बदली हैं। सीडीएस (प्रमुख सेना अध्यक्ष) के पद के सृजन के बाद तीनों सेना में समन्वय मजबूत हुआ है और थियेटर (मोर्चा) कमान की दिशा में भी काम हो रहा है।

‘युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पेपर लीक मामले में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है।श्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए लोकसभा में कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) परीक्षा में अनियमिता के मुद्दे का राष्ट्रपति जी (श्रीमती द्रौपदी मुर्मु) ने अपने अभिभाषण में भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा, “मैं देश के हरेक नौजवान और विद्यार्थियों से कहना चाहता हूं कि सरकार ऐसा घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है। अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से युद्धस्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई छोड़ा नहीं जाएगा।

”श्री मोदी ने कहा कि नीट मामले को लेकर देशभर में गिरफ्तारियां की जा रही हैं। केंद्र सरकार नकल रोकने के लिए पहले ही एक कड़ा कानून बना चुकी है। पूरी परीक्षा प्रणाली को पुख्ता बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया था। विपक्ष की ओर से कहा गया कि पिछले सात सात में 70 से अधिक घटनाएं हुयीं है, जिसमें दो करोड़ से अधिक विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं।(वार्ता)

ईश्वर का रूप दर्शन के लिये होता है, प्रदर्शन के लिये नहींः मोदी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button