Crime

गाजीपुर:दर्शनार्थियों से भरी बस ट्रक से टकराई, दो महिला सहित चार की मौत

गाजीपुर। अयोध्या से दर्शन करने के पश्चात श्रद्धालुओं से भरी बस, वापस भोजपुर (बिहार) जाते समय अलसुबह ट्रक से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर यूपीडा के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की सहायता से सभी 36 घायलों को तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर तथा जनपद मऊ पहुंचाया गया‌‌। वहाँ से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया। सूचना के अनुसार जिला अस्पताल गाजीपुर में 21 व्यक्तियों का इलाज के दौरान 03 व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वहीं मऊ में इलाज के दौरान 11 व्यक्तियों में से एक महिला की मौत हो गई।

घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि दर्शनार्थियों से भरी बस संख्या बीआर 24 टीए 2203 सोमवार दस जून की अलसुबह करीब 5.30 बजे मुसेपुर, बाराचवर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 322 किमी पर किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में बैठे करीब 36 यात्री घायल हो गये। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद व थानाध्यक्ष बरेसर मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचकर यूपीडा के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत नजदीकी बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जनपद मऊ ले जाया गया। वहाँ से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल गाजीपुर में 21 व्यक्तियों के इलाज के दौरान तीन व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतकों में बस ड्राइवर राम निवास पुत्र राम आधार उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम करथ थानां तारारी जनपद भोजपुर बिहार, कमला देवी पत्नी राम प्रवेश यादव उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम करथ थाना तारारी जनपद भोजपुर बिहार और विनोद सिंह (आर्मी मैन) निवासी हसन बाजार थाना अभई जनपद भोजपुर बिहार रहे। जनपद मऊ में भेजे गये 11 व्यक्तियों के इलाज के दौरान एक महिला सुनीता सिंह उर्फ सन्ध्या पत्नी विनोद सिंह निवासी ग्राम हसन बाजार थानां अभई जनपद भोजपुर की मृत्यु हो गयी। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी प्रभावित घायलों की हरसंभव मदद हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button