बलिया-लखनऊ हाइवे पर ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी बस,एक की मौत तीन घायल
लखनऊ । बलिया-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह पड़ेला के पास बड़ा हादसा हुआ। यहां रोडवेज की अनुबंधित बस तेज कोहरे के चलते ओवरटेक करते हुए ट्रक से जा टकराई। परिचालक बस से गिरकर ट्रक के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, चालक समेत तीन घायल हुए, जिन्हें कादीपुर सीचसी ले जाया गया। जहां गंभीर हालत में बस चालक को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर कोतवाली अंतर्गत पडेला के पास की है। बताया जा रहा है कि बिजेथुआ धाम से अयोध्या को चलने वाली परिवहन निगम की अनुबंधित बस (UP 44 BT- 0039) शुक्रवार सुबह निकली। बस पर स्टॉफ समेत तीन से चार लोग सवार थे। जैसे ही बस पडेला के पास पहुंची घने कोहरे के चलते बस समान दिशा में जा रहे ट्रक से ओवरटेक करते समय टकरा गई।
हादसे के समय बस परिचालक सौरभ तिवारी उर्फ सूरज (28) पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी निवासी कुरौली (पारसपट्टी) थाना मोतिगरपुर बस के गेट के पास खड़े थे। एकाएक वे बस से नीचे गिरकर ट्रक के टायर के नीचे आ गए। इससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिचालक के परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी पूनम तिवारी का रो-रोकर बुरा हाल है।
उधर, घटना में बस चालक इरशाद खान (26) व बस पर सवार यात्री विनोद कुमार (42) और दीपक (46) को काफी चोटें आई हैं जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। यहां से चालक को जिला मुख्यालय रेफर किया गया है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। ट्रक को पकड़ लिया गया है। परिवार से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
घने कोहरे के कारण दो बसें आपस में टकराईं, दो घायल
जालंधर : पंजाब के जालंधर में फिल्लौर के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण दो बसें आपस में टकरा गईं जिसमें उत्तर प्रदेश परिवहन की बस के चालक और परिचालक घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस की सड़क सुरक्षा विंग जालंधर की ओर से हाईवे पर ड्यूटी के लिए तैनात किए गए एएसआई जसविंदर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे है । एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि जालंधर लुधियाना हाईवे पर स्थित कस्बा फिल्लौर में अंबेडकर चौक के पास स्थित फ्लाईओवर पर उत्तर प्रदेश परिवहन की बस पहुंची तो घने कोहरे के कारण पीछे से आ रही एक निजी कंपनी की बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में परिवहन की बस फ्लाईओवर पर अधर में लटक गई है। निजी कंपनी बस का चालक घटना स्थल पर बस छोड़ कर फरार हो गया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई बसों को साइड पर करवा दिया था। जिसके बाद हाईवे सुचारु रूप से चलना शुरू हो गया था।एएसआई जसविंदर सिंह ने कहा- घनी धुंध के कारण ये हादसा हुआ है। गनीमत रही कि घटना में किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने सभी यात्रियों को घटना स्थल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उनका इलाज करवा दिया गया है।यूपी परिवाहन के चालक ने बताया कि धुंध के कारण बस धीमी गति से चल रही थी तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक निजी कंपनी की बस ने टक्कर मार दी। उसने कहा कि उनकी बस फ्लाईओवर से नीचे गिरते बाल बाल बची।
तेलंगाना सड़क दुर्घटना में चार की मौत
तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के इलापुरम में सूर्यापेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के एक निजी ट्रैवल बस के एक खड़ी लॉरी से टकरा जाने से दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।पुलिस के अनुसार दुर्घटना तड़के तब हुई जब बस ओडिशा से हैदराबाद जा रही थी। तभी एक बस एक खड़ी लॉरी से टकरा गयी। इसमें चार लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। मृतक मजदूर बताये गये है और ओडिशा के रहने वाले थे। घायलों को इलाज के लिए पास के एरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।(वीएनएस)(वार्ता)
किसी भी विवादित ढांचे को मस्जिद बोलने से बचें, ये इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ: सीएम योगी