Crime

मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या

मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गयी।पुलिस के अनुसार मोइन, उनकी पत्नी अस्मा और उनकी तीन छोटी बेटियों के शव गुरुवार देर रात 15 फुटा रोड स्थित उनके घर के अंदर पाए गए। इस दुखद वारदात का पता उस समय चला, जब पड़ोसियों और रिश्तेदारों को सारा दिन घर के दरवाजे बंद रहने पर अनहोनी की आशंका हुयी जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया। पांचों सदस्यों के शव बेड में पड़े मिले।

पुलिस की प्रारंभिक जांच से सामने आया है कि हत्या की वारदात संभवत: संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद के कारण की गयी है। मोइन ने हाल ही में एक प्लॉट खरीदा था और अपने मकान का निर्माण शुरू किया था। पुलिस ने परिवार के 20 सदस्यों से पूछताछ की और खुलासा किया कि संपत्ति के स्वामित्व को लेकर आंतरिक मतभेद के कारण यह घातक घटना घटी होगी।मूल रूप से रुड़की का रहने वाला यह परिवार अपने पैतृक गांव में जमीन बेचने के बाद यहां लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन में आकर बस गया था। मोइन और अस्मा की शादी को दस साल हो गए थे और उनकी तीन बेटियाँ थीं, नौ वर्षीय अक्सा, तीन वर्षीय अजीज़ा और एक वर्षीय अलीज़ाबा। अस्मा मोइन की तीसरी पत्नी थीं, जबकि यह उनकी दूसरी शादी थी।

बताया गया है कि रिश्तेदारों ने परिवार को आखिरी बार बुधवार शाम को देखा था। अस्मा की भाभी नज़राना ने बताया कि वह उनसे मिलने गई थी और उनकी सबसे छोटी बच्ची का हालचाल जानने भी गई थी, जो अस्वस्थ थी। गुरुवार शाम तक जब घर पर ताला लगा रहा तो लोगों को शक हुआ और परिवार के सदस्य छत पर चढ़े तो उन्हें पीड़ितों के शवों का भयावह दृश्य देखने को मिला।पुलिस जांच में एक जटिल वैवाहिक इतिहास का भी पता चला। मोइन की पहली पत्नी जाफरा की बेटी को जन्म देने के बाद मौत हो गई थी, जबकि उनकी दूसरी शादी तलाक में समाप्त हो गई थी। अस्मा की पहली शादी से कोई संतान नहीं थी, जबकि मोइन से उसकी तीन बेटियां थीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि लिसाड़ी गेट और मेडिकल समेत कई थानों से पुलिस टीम को गहन जांच और सामुदायिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि पांचों शवों को कल रात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था और आज सुबह उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि घटना के वास्तविक मकसद का पता लगाने तथा अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस प्रयास जारी हैं। (वार्ता)

यूपी के पोटेंशियल के प्रदर्शन और ब्रांडिंग का सर्वोत्तम समय है महाकुम्भ: मुख्यमंत्री

प्रवासी भारतीय देश के राजदूत , दुनिया में भारत का सिर ऊंचा किया: मोदी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button