NationalState

पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन-मिसाइल से किया हमला, कई घर, वाहन क्षतिग्रस्त

पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन-मिसाइलों से किया हमला, राजौरी में वरिष्ठ अधिकारी की मौत.श्रीनगर में कई विस्फोट की आवाजें सुनी गयीं, पाकिस्तान से भेजे गये ड्रोन ध्वस्त.

जम्मू : पाकिस्तान की सेना ने शनिवार सुबह जम्मू शहर में कुछ हिस्सों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया, जिसमें कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह जम्मू शहर में कई धमाके सुने गये और सायरन बजने लगे। पाकिस्तान ने जम्मू शहर में सैन्य प्रतिष्ठानों के करीबी इलाकों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। अधिकारियों ने कहा, “ हाड़ी कॉलोनी, नगरोटा, नेहरू मार्केट और रूप नगर इलाकों में कई घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है।”अधिकारियों के अनुसार यह हमला ड्रोन और मिसाइलों के उपयोग से भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के पाकिस्तान की सेना के प्रयासों को भारत द्वारा विफल करने के एक दिन बाद हुआ।

उन्होंने बताया कि जम्मू- सांबा, ऊधमपुर और नगरोटा इलाकों में भी ड्रोन देखे गये और ध्वस्त किया गया। हवाई उपकरणों ने रात भर जम्मू हवाई अड्डे और सेना, वायु सेना और अर्धसैनिक प्रतिष्ठानों के आसपास के इलाकों जैसे रणनीतिक स्थानों पर हमला करने का प्रयास किया।इस बीच, जम्मू और सांबा जिलों के सुचेतगढ़ तथा रामगढ़ सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से भारी गोलाबारी जारी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने सीमावर्ती राजौरी शहर पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, “ राजौरी शहर से कुछ लोगों के हताहत होने की खबर है, जिनमें एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल है।”गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुये आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन-मिसाइलों से किया हमला, राजौरी में वरिष्ठ अधिकारी की मौत

पाकिस्तान ने शनिवार की सुबह जम्मू शहर के कई हिस्सों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिसमें कई मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि राजौरी शहर में पाकिस्तान की सेना की ओर से की गयी भारी गोलाबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीडीसी) की मौत हो गयी।अधिकारियों ने बताया कि जम्मू शहर में कई धमाके सुने गये और सायरन बजने लगे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू शहर पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया और सैन्य प्रतिष्ठानों के करीब के इलाकों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, “ रहेरी कॉलोनी, नगरोटा, नेहरू मार्केट और रूप नगर इलाकों में सिलसिलेवार हमलों के कारण कई घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं।

”गौरतलब है कि यह हमला पाकिस्तान की सेना की ओर से ड्रोन और मिसाइलों के उपयोग से भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को भारत द्वारा विफल करने के एक दिन बाद हुआ। अधिकारियों के अनुसार जम्मू और सांबा, ऊधमपुर तथा नगरोटा इलाकों में भी ड्रोन देखे गये और उन्हें निष्क्रिय किया गया।

अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान ने रात भर हवाई उपकरणों से जम्मू हवाई अड्डे, सेना, वायु सेना और अर्धसैनिक प्रतिष्ठानों के आसपास के क्षेत्रों जैसे रणनीतिक स्थानों पर हमले का प्रयास किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने सीमावर्ती राजौरी शहर पर भी हमला किया।मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राजौरी के एडीडीसी की मौत की पुष्टि करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “ राजौरी से दुखद सूचना है। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है।

कल ही वह जिले में उप मुख्यमंत्री के साथ थे और मैंने ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें वह शामिल हुए थे। आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गयी, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गयी। इस भयानक जानमाल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।उनकी आत्मा को शांति मिले। ”इस बीच, जम्मू और सांबा जिलों के सुचेतगढ़ और रामगढ़ सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलाबारी की गयी।

श्रीनगर में कई विस्फोट की आवाजें सुनी गयीं, पाकिस्तान से भेजे गये ड्रोन ध्वस्त

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार सुबह कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गयीं, कम से कम आधे घंटे तक रुक-रुक कर विस्फोट होते रहे।इस बारे में हालांकि कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि विस्फोट कहां हुये, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं।शुक्रवार शाम को कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक, अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए, जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया।जम्मू- कश्मीर में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा और जम्मू में पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन निष्क्रिय कर दिये गये।

भारत ने अमृतसर में पाकिस्तान के कई ड्रोन मार गिराए

भारतीय सेनाओं के पाकिस्तान के भीतरी इलाकों में जोरदार हमले से हताश पाकिस्तान ने बीती रात पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन से कई हमले किए, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया।भारतीय सेना ने शनिवार सुबह बताया कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। सेना ने कहा कि ऐसी ही एक घटना में आज सुबह लगभग 05 बजे अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों द्वारा दुश्मन के ड्रोन को तुरंत ही नष्ट कर दिया गया।सेना ने कहा है कि भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह नापाक प्रयास किसी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा । भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी।

जालंधर, अमृतसर, फिरोजपुर में रेड अलर्ट, मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतें आज बंद रखने का आदेश

पंजाब में जालंधर के ज़िला उपायुक्त डॉ हिमांशु अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि जालंधर पूरी रात रेड अलर्ट पर था। कई उपकरण / ड्रोन देखे गये और सशस्त्र बलों द्वारा उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने लोगों से शांत रहने और और घर के अंदर रहने की सलाह दी है।डॉ हिमांशु ने कहा, “ रेड अलर्ट सायरन फिर से बज रहा है। शांत रहें, घर के अंदर रहें। बड़ी सभाओं या भीड़ से बचें। खुले में घूमने से बचें। ऊंची इमारतों में जाने से बचें। ”जालंधर कैंट और आदमपुर के बाजारों को बंद करने का आदेश दिया गया है। जिले के बाकी हिस्सों में मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतें आज बंद रहेंगी।इसके अलावा अमृतसर, फिरोजपुर में भी रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इन दोनों जिलों में भी मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतें आज बंद रहेंगी।(वार्ता)

‘युद्ध भड़काने के लिए अग्रिम मोर्चों की तरफ बढ रही है पाकिस्तान सेना, भारतीय सेनाएं भी पूरी तरह तैयार’

Related Articles

Back to top button