Crime

बहन की हरकतों से नाराज भाई और उसके प्रेमी ने दे दी उसे दर्दनाक मौत

गौरीबाजार, देवरिया। गौरीबाजार व गोरखपुर रेलवे लाइन के मध्य हरेरामपुर गांव के समीप मृत मिली युवती की हत्या की गयी थी। पुलिस के अनुसार उस युवती का कई लोगों के साथ संबंध था,इस बात से नाराज उसके सगे भाइयों ने युवती के प्रेमी के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मौके से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका के कपड़े व उसके एक पैर का चप्पल बरामद हुआ है। बिगत 31 जनवरी को सुबह गौरीबाजार गोरखपुर रेल लाइन के मध्य हरेरामपुर गांव के समीप एक 19 वर्षीय युवती का शव मिला था। मृतक युवती की पहचान हरेराम पुर गांव के रेशमा पुत्री मजनू के रूप में हुई थी। परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई थी। युवती के पिता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार को एक नामजद सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को एसओजी और गौरीबाजार पुलिस टीम ने सयुंक्त रूप से तीनों लोगो को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में इस घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक डाँ.श्रीपति मिश्र ने बताया कि मंगलवार को एसओजी व गौरीबाजार की पुलिस टीम ने नामजद अभियुक्त शिवम चौहान को रेलवे स्टेशन गौरीबाजार के बाहर से गिरफ्तार किया।
पुलिस को कड़ाई से पुछताछ में शिवम ने बताया कि वह रेशमा का प्रेमी था। मृतक युवती के भाई अरमान अली ने शिवम से कहा कि उसकी बहन के संबंध अन्य लोगों से भी है। तुम रेशमा से मिलने के लिए रेलवे पुलिया के पास बुलाओ। शिवम ने 30 जनवरी को रेशमा को मिलने के लिए बुलाया। तय स्थान पर पहले से मौजूद रेशमा का भाई अरमान अली उसका चचेरा भाई सैफ अली ने उसके प्रेमी शिवम तीनों ने मिलकर उसका गला दबाकर व चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। अरमान अली एवं सैफ अली को गौरीबाजार रेलवे के पश्चिमी ढ़ाले के पास से गिरफ्तार किया गया। इन दोनो ने भी शिवम के साथ मिलकर अपनी बहन की हत्या करने की बात कबूल किया। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूर पर गेहूँ के खेत में छिपाकर रखे गये चाकू, मृतका के कपड़े व उसके एक पैर का चप्पल बरामद किया।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button