पावरप्ले में गेंदबाज बने टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, विकेट लेने में लगातार हो रहे हैं नाकाम
सिडनी/नई दिल्ली : हाल के दिनों में वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के गेंदबाज शुरुआत में विकेट चटकाने में असफल रह रहे हैं। पहला पॉवरप्ले यानि पहले 10 ओवरों में भारतीय तेज गेंदबाजों से विकेट ही नहीं निकल रहा है। पिछले 14 मैचों में सिर्फ 5 बार ही टीम इंडिया के गेंदबाज पहले 10 ओवर में विकेट निकालने में सफल रहे हैं। वनडे में टीम इंडिया की सबसे बड़ी दिक्कत जसप्रीत बुमराह की खराब फॉर्म बन गई है। टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने की वजह से भारत को पहले 10 ओवरों में मुश्किलों का सामना कर रहा है। नवदीप सैनी को मौके मिले तो उसे भुनाने में वह असफल रहे हैं।
पिछले आठ वनडे मैच में सिर्फ तीन विकेट
सिर्फ 57 वनडे में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले बुमराह वनडे में पहले जैसे कारगर नहीं हो पा रहे है। अगर पिछले आठ मैचों की बात की जाए तो उन्होंने 76.1 ओवर फेंके है। बुमराह ने 456 गेंद डाले हैं और 399 रन दिए है। सबसे बुरी बात यह है कि वह सिर्फ तीन विकेट लेने में सफल रहे। इन आठ मैचों में पांच मैच में तो बुमराह कोई विकेट लेने में भी सफल नहीं रहे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 281 गेंद बाद वनडे में लिया विकेट
सिडनी में बुमराह को एक मात्र सफलता आरोन फिंच के रूप में मिली। मैच के 40वें ओवर में बुमराह ने फिंच को केएल राहुल के हाथों आउट कराया। वनडे मैचों में बुमराह ने यह विकेट 46.5 ओवर (281 गेंद) बाद लिया था।
सलामी बल्लेबाजों को नहीं रहा बुमराह का डर
विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाजों को अब बुमराह का डर नहीं रहा है। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। इस सीरीज में बुमराह ने 30 ओवर में 167 रन दिए लेकिन एक भी विकेट चटकाने में असफल रहे। बुमराह का प्रदर्शन का असर टीम इंडिया पर भी पड़ा। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 85, 93 और 106 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने पहले वनडे मैच में पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़ डाले।