संदिग्ध परिस्थितियों में किन्नर गुरु का मिला शव
उन्नाव । सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत सफीपुर के कस्बा बबर अली खेड़ा में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में किन्नर गुरु की हत्या कर दी गई । सुबह पांच बजे किन्नर का पालतू कुत्ता चीकू खाना बनाने वाली रसोइया के घर पहुंचा गया । रसोइया ने किन्नर के घर पहुंच कर देखा कि बाहर के दरवाजा खुले पड़े हैं । अंदर जाकर देखा तो किन्नर गुरु का शव कमरे में पड़ा था ।
हत्या की सूचना पर पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया ।स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय कोतवाली पुलिस कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे,फतेहपुर चौरासी थाना प्रभारी संदीप शुक्ल पुलिस बल के साथ तथा बागरमऊ सीओ ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी,फारांसिक टीम मौके पर पहुंची।
फतेहपुर जनपद की निवासी मुस्कान किन्नर विगत 15 वर्षो से सफीपुर कस्बा के बबर अली खेड़ा में अपने तीन साथी सलोनी निवासी मथुरा ,अन्नू निवासी झांसी ,रूबी निवासी मुरादाबाद के साथ रह मांगलिक कार्यक्रमों में जाकर नेग मागती थी ।मृतक मुस्कान के घर पर दो रसोइया संतोष पत्नी राजबहादुर ,पुष्प पत्नी संतोष निवासी सराय सूबेदार पश्चिमी खाना बनाने का काम करती थी ।शुक्रवार रात दोनो रसोइया घर में खाना बनाकर अपने घर चली गई थी ।
इस समय किन्नर मुस्कान के अलावा तीन सहयोगी घर पर मौजूद थी ।स्थानीय लोगो के अनुसार देर रात किन्नर मुस्कान को हत्या की गई । पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा है जहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। किन्नर समाज के भी लोग भारी संख्या मे उपस्थित रहे।(हि. स.)