Varanasi

भाजपा कार्यकर्ताओं ने 75 किलो के लड्डू का केक काटकर मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन

आईएमएस बीएचयू के दंत चिकित्सकों ने मोबाइल वैन क्लीनिक से मरीजों को दिया मुफ्त इलाज, मेयर, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने लिया उत्सव में भाग

  • विरासत और विकास का संगम पर आधारित काशी 3.0 पुस्तक का विमोचन
  • प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन
  • स्वस्तिक वाचन,सुंदर कांड पाठ,शहनाई वादन,सोहर गीत,भजन संध्या जैसे कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

वाराणसी : काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 75 किलो के लड्डू से बने केक को काटकर पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए स्थानीय जनता सहित कार्यकर्ताओं का हुजूम सुबह से ही संसदीय कार्यालय पर डटा रहा। कार्यक्रम की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी वेंकट रमन द्वारा स्वस्ति वाचन कर किया गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने 75 किलो के लड्डू का केक काटकर मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन

तत्पश्चात सुंदर कांड पाठ एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विरासत और विकास का संगम काशी 3.0 पुस्तक का विमोचन किया गया। तत्पश्चात महेंद्र प्रसन्ना ने शहनाई वादन के जरिए उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया। झालरों की लड़ियों से सजे संसदीय कार्यालय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीपों से भी सजाया। इस अवसर पर आईएमएस बीएचयू के दंत चिकित्सक डॉ राजेश बंसल द्वारा मोबाइल वैन क्लीनिक के जरिए मरीजों का मुफ्त इलाज भी किया।

इनकी रही उपस्थिति

मेयर अशोक तिवारी,महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि,विधायक सौरभ श्रीवास्तव,पुर्व विधायक जगदीश पटेल,प्रेम प्रकाश कपूर, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर,प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय,रामगोपाल मोहले,मृदुला जायसवाल,केदार सिंह,विद्यासागर राय,नवरतन राठी,शिवशरण पाठक, संतोष सोलापुरकर,जगदीश त्रिपाठी, गौरव राठी,सुधीर मिश्रा,शैलेंद्र मिश्रा,नन्दजी पाण्डेय,मधुकर चित्रांश, अशोक जाटव,अनिल श्रीवास्तव,सुधीर सिंह,जगन्नाथ ओझा,अभिकांत सिंह,पवन शर्मा सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

काशी की मशहूर अड़ी,पप्पू की अड़ी पर मनाया गया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 75वें जन्मदिन को काशी की मशहूर अड़ी अस्सी स्थित “पप्पू की अड़ी” पर मनाया गया। खास बात यह रही कि अड़ी के सबसे पुराने सदस्य 95 वर्षीय बुजुर्ग उदय नारायण पाण्डेय ने केक काटकर पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर 95 वर्षीय बुजुर्ग ने पीएम नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी काशी के सांसद हैं ये काशी का गौरव है और पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं ये देश का गौरव है।

प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने कहा कि विकासशील भारत को विकसित भारत बनाने के लिए और काशी की सुंदरता एवं भव्यता को बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का शतायु होना बहुत ही जरुरी है। हम सभी उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।शहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना ने शहनाई वादन के जरिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

इनकी रही उपस्थिति

प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय,प्रो. देवब्रत चौबे,श्रीधर पाण्डेय,सुनील मिश्र,शैलेंद्र मिश्रा, इंदुशेखर,समीर माथुर,मनोज सिंह,मनीष सिंह,सतीश सिंह, डब्बी सिंह,सोनू पंडित सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विश्वकर्मा जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान : टूलकिट और ट्रेनिंग स्कीम से जुड़ेंगे 12 नए ट्रेड्स

धूमधाम और उत्साह के बीच मनाया गया पीएम मोदी का 75वां जन्म दिवस, वाराणसी में ब्लड डोनेशन से टूटा रिकार्ड

 

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button