Politics

राजस्थान में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अपना घोषणा पत्र किया जारी

जयपुर : राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के लिए गुरुवार को यहां अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने यहां भाजपा मीडिया सेंटर में पार्टी के राजस्थान विधानसभा चुनाव संकल्प-पत्र का विमाेचन किया।

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार की जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी।जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी वहीं गेहूं की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस देते हुए2700 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी जाएगी। छात्राओं को स्कूटी जैसी सुविधाएं देने का वादा किया गया है वहीं आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए 450 रुपए में रसोई गैस देने का वादा किया गया है।केजी से पीजी तक पढ़ाई निःशुल्क करने का वादा भी घोषणा पत्र में किया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष किया जायेगा।

मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सभी लघु सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का वादा भी किया गया है।इसके अलावा 20 हजार करोड़ के साथ एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जायेगा, जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में छंटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चेम्बर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग सेंटर आदि का निर्माण किया जाएगा।घोषणा पत्र में एमएसपी पर ज्वार एवं बाजरा की खरीद की व्यवस्था करने एवं श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना करने का वादा भी किया गया है।

केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के वादे के साथ बाड़मेर, जालौर और जोधपुर अनार बेल्ट में नए प्रोसेसिंग क्लस्टर्स स्थापित करने, सौ करोड़ के निवेश के साथ ऊंट संरक्षण और विकास मिशन शुरू करने का वादा किया गया, जिसके तहत राज्य पशु ऊंट के पालन और संरक्षण के लिए किसानों को सहायता प्रदान की जायेगी।इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, केंद्रीय मंत्री एंव प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां भी मौजूद थे। (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button