बलिया में बीजेपी विधायक केतकी सिंह को मिली धमकी, दीवार पर चिपकाया पर्चा, प्रशासन हाई एलर्ट
बलिया: योगी सरकार में बलिया जनपद के बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह को हत्या की धमकी मिली है। किसी बदमाश ने विधायक समेत तीन लोगों के हत्या करने के लिए सुपारी मिलने का दावा करते हुए एक धमकी भरा पत्र बेरुआरबारी ब्लॉक की दीवार पर चस्पा किया है। जो योगी सरकार एवं जनपद के पुलिस प्रशासन के लिए खुला चैलेंज माना जा रहा हैं।
पत्र में किसी सिरफिरे अज्ञात व्यक्ति ने प्रशासन को खुला चैलेंज दिया है कि हत्या होगी, प्रशासन रोक सके तो रोक ले। जिससे जनपद के सत्ताधारी नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं विधायक केतकी सिंह ने बताया कि मामले में एसपी से वार्ता की गई है। पुलिस प्रशासन जांच कर रही है। दावा किया कि योगीराज में किसी की गुंडई नहीं चलेगी। उन्होंने ऐसी भी आशंका जताई कि किसी ने बचपना किया होगा लेकिन प्रशासन अपना जांच कर रहा है।