मध्यदेशीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार गुप्ता को भाजपा ने दी ‘Next Generation GST Prachar Abhiyan’ की अहम जिम्मेदारी
डॉ. गुप्ता बने ‘Co-Convener’, व्यावसायिक भविष्य और वित्तीय सुधारों की दिशा में बड़ा कदम – समाज के लिए गौरव का क्षण
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने Next Generation GST Prachar Abhiyan (10 सितम्बर से 15 अक्टूबर) के सफल संचालन हेतु राष्ट्रीय समिति का गठन किया है। इस समिति में मध्यदेशीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार गुप्ता को Co-Convener नियुक्त किया गया है।
इस अभियान के अंतर्गत Next Generation GST को और अधिक पारदर्शी, सरल तथा व्यवसाय-हितैषी बनाने की दिशा में काम होगा। इसका सीधा लाभ छोटे-बड़े व्यापारियों, उद्योगों और आम जनता तक पहुंचेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और आर्थिक सुधारों के संकल्प के अनुरूप यह कदम भविष्य की पीढ़ियों के लिए सशक्त आधार साबित होगा।
डॉ. विजय कुमार गुप्ता का चयन भाजपा संगठन द्वारा उनकी सामाजिक और संगठनात्मक क्षमता की पहचान है। वे लंबे समय से व्यवसाय, सामाजिक उत्थान और संगठन निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। इस नई जिम्मेदारी ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर उनके योगदान को सम्मानित किया है बल्कि पूरे *मध्यदेशीय वैश्य समाज* को गर्व करने का अवसर दिया है।
Next Generation GST क्या है?
GST (वस्तु एवं सेवा कर) देश की कर व्यवस्था का सबसे बड़ा सुधार माना गया है। अब ‘Next Generation GST’ के माध्यम से व्यवसायिक प्रक्रियाओं को और आसान बनाया जाएगा, उपभोग बढ़ाने, टैक्स अनुपालन को सरल करने और आर्थिक दक्षता को बढ़ावा देने पर बल दिया जाएगा। इसका उद्देश्य है – *व्यापारियों पर बोझ कम करना और आम जनता को राहत पहुँचाना।*
डॉ. गुप्ता का महत्व:
डॉ. विजय कुमार गुप्ता का नाम लंबे समय से संगठन और समाज को जोड़ने वाले व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता है। Co-Convener की अहम जिम्मेदारी पाना उनके बहुमुखी नेतृत्व और समर्पण का परिणाम है। समाज के लोगों का मानना है कि यह नियुक्ति न केवल एक व्यक्ति का सम्मान है बल्कि पूरे *मध्यदेशीय वैश्य समाज* की सामूहिक शक्ति का प्रतीक है।
महामंत्री (संगठन) सुरेश गुप्ता ने कहा –“यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि डॉ. विजय कुमार गुप्ता जैसे समाजसेवी और संगठन निर्माता को भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिया है। हम पूरी राष्ट्रीय समिति की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और शुभेच्छा देते हैं।”



