
सूरत लोस सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेशभाई दलाल निर्विरोध विजेता घोषित
सूरत : गुजरात में सूरत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मुकेशभाई दलाल को सोमवार को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।सूरत जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार मुकेशभाई दलाल को आज निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया है। सूरत संसदीय क्षेत्र के चुनाव से पहले निर्दलीय सहित आठ उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म वापस लेने के बाद 24-सूरत संसदीय निर्वाचन विभाग के निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौरभ पारधी ने कलेक्टर कार्यालय में सामान्य पर्यवेक्षक दीपक आनंद की उपस्थिति में आज निर्विरोध विजेता मुकेशभाई दलाल को प्रमाण पत्र देकर विजेता घोषित किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 53 की उपधारा (2) के तहत सूरत-24 लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम की आज घोषणा की है। (वार्ता)
#WATCH गुजरात: सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा के मुकेश दलाल ने कहा, "हम विकसित भारत के लिए मत मांग रहे थे, प्रधानमंत्री मोदी के काम पर मत मांग रहे थे। आज देश में पहला कमल खिला है…कांग्रेस का फॉर्म खारिज हो गया और बाकि जो उम्मीदवार थे, उन्होंने प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/3GUyOkDDMJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024