State

बीरभूम नरसंहार : हाईकोर्ट ने दिया सीबीआई जांच का आदेश

राज्य सरकार को करना होगा सहयोग.रामपुरहाट के एसडीपीओ भी निलंबित

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लाक के बगटुई गांव में आठ लोगों को जिंदा जलाने के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच का आदेश दिया है। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजश्री भारद्वाज की खंडपीठ ने शुक्रवार सुबह 10:30 बजे कोर्ट की सुनवाई शुरू होने के साथ ही इस मामले में फैसला सुनाया। न्यायाधीशों ने कहा कि सीबीआई तत्काल इस जघन्य हत्याकांड की जांच शुरू करे। इसके साथ ही आदेश दिया कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना होगा। राज्य सरकार को विशेष तौर पर आदेश देते हुए खंडपीठ ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी को जांच में हर तरह से सहयोग करना होगा।

उल्लेखनीय है कि 21 मार्च की रात बगटुई गांव में तृणमूल कांग्रेस के उपप्रधान भादू शेख की हत्या के बाद कथित तौर पर बदला लेने के लिए उनके समर्थकों ने गांव के कम से कम 10 से 12 घरों में आग लगा दी जिसमें बच्चे सहित कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि पुलिस ने की है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इन्हें जिंदा जलाने से पहले मारा-पीटा गया था। सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के ही रामपुरहाट ब्लाक अध्यक्ष अनारूल हुसैन पर आगजनी करने वालों का नेतृत्व करने के आरोप लगे जिनकी गिरफ्तारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर हो चुकी है। मामले का संज्ञान हाईकोर्ट की खंडपीठ ने लिया था और दो अलग-अलग याचिकाएं भी लगी थीं जिनकी सुनवाई बुधवार और गुरुवार को लगातार दो दिन हुई थी। गुरुवार को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था जो शुक्रवार सुबह सुनाया गया है।(हि.स.)

रामपुरहाट के एसडीपीओ भी निलंबित

कोलकाता । बीरभूम जिले के रामपुरहाट ब्लॉक में हुए नरसंहार की घटना में रामपुरहाट के थाना प्रभारी के बाद अब एसडीपीओ को भी सस्पेंड कर दिया गया। है। राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रामपुरहाट के एसडीपीओ शाद अहमद को सस्पेंड कर अनिवार्य वेटिंग में भेज दिया गया है। गुरुवार देर रात राज्य पुलिस की ओर से यह आदेश जारी किया गया है जिसका क्रियान्वयन हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि रामपुरहाट ब्लॉक के बगटुई गांव में तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या के बाद आठ लोगों को जिंदा जलाने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस की भूमिका पर नाराजगी जाहिर की थी। वह गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची थीग और पुलिस महानिदेशक को आवश्यक दिशा9निर्देश दिए थेए जिसके तुरंत बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि घटनास्थल से एसडीपीओ आवास की दूरी सबसे कम थी लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी जिसे लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। अब उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: