NationalState

बड़ा हादसा : फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला,15 की मौत, 5 की हालत गंभीर

प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री रूपाणी ने हादसे पर जताया शोक

सूरतगुजरात के कोसांबा गांव के फुटपाथ पर सो रहे 18 लोग मंगलवार की सुबह नहीं देख पाए। यहां की कीम रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। फुटपाथ पर सो रहे करीब 20 लोगों को कुचला। जिनमें से 12 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि, सूरत के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान 3 और घायलों ने दम तोड़ दिया। इसी तरह यह संख्या बढ़कर 15 हो गई।

हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि, हादसे के पीड़ितों को हमने रेस्क्यू किया और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पता चला है कि, मरने वालों में सभी मजदूर हैं और वे राजस्थान के रहने वाले हैं। जिन 9 मृतकों की पहचान हुई है, उनमें सफशा, शोभना, राकेश, दिलीप ठाकरा, नरेश बालू, विकेश महिदा, मुकेश महिदा, लीला मुकेश, मनीषा हैं।

घायल मजदूरों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही बाकि मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह घटना रात के 12 बजे सूरत किम-मांडवी रोड पर हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को कुचल दिया। ट्रक तेज रफ्तार में था। ड्राईवर ने ओवरटेक करने की कोशिश में गन्ने से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिससे ड्राईवर का स्टियरिंग से नियंत्रण बिगड़ा और ट्रक फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर पलट गया।

इस हादसे में एक छह महीने की बच्ची को बचाया गया है लेकिन उसके माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के मूल निवासी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल से ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, `घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं। मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी के राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा के अलावा गुजरात सरकार ने भी ऐसी घोषणा की है। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी हादसे पर पहले दुख जताया। उसके पश्चात् हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: