वर्ल्ड क्लास होगा भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन, दुनिया के बेहतरीन रेलवे स्टेशनों की सूची में बहुत जल्द ही शामिल हो जाएगा। इस स्टेशन में ऐसे बदलाव होंगे, जिससे यात्रियों को समय काटने में परेशानी के बजाय उन्हें अच्छा लगेगा। इस स्टेशन का नया अवतार पूरी तरह से बड़ेे एयरपोर्ट की के जैसा होगा। यहां एक के बढ़कर एक दुकानें होंगी।स्टेशन को जर्मनी के हेडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। वर्ष 1955 में बने इस जर्मन स्टेशन पर रोज लगभग 42 हजार यात्री आते हैं, लेकिन यहाँ कोई भीड़ नहीं होती।
अब तक रेलवे स्टेशन को लेकर यात्रियों का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहता था। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण समय पर स्टेशन पहुंचे यात्री भारी भीड़ में धक्का-मुक्की सहने को बाध्य रहते थे। बैठने या शौचालय का भी सही इंतजाम नहीं होता था। हबीबगंज स्टेशन पहुंचे यात्रियों को लगेगा ही नहीं कि वे किसी स्टेशन पर हैं, बल्कि एयरपोर्ट जैसे आभास होगा. यह कमाल इंडियन रेलवे स्टेशन्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (IRSDC) करने जा रहा है जो स्टेशन का रीडेवलपमेंट कर रहा है।
लगभग 450 करोड़ रुपए की लागत में किये जा रहे इस कार्य के तहत स्टेशन के दोबारा कंस्ट्रक्शन पर लगभग 100 करोड़ और कमर्शियल विकास पर लगभग 350 करोड़ लगेंगे। इस बारे में एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि तैयार होने के बाद स्टेशन कितना खूबसूरत लगेगा। रेलवे स्टेशन में एक ग्लासडोम स्ट्र्क्टर होगा, जो इसके प्रवेश द्वार पर होगा। यानी यहीं से स्टेशन में किया गया बदलाव दिखने लगेगा। इसके साथ ही पूरा स्टेशन ग्रीन स्टेशन होगा, यानी यहां हर ओर एलईडी लाइटें होंगी. पानी की बर्बादी जो सामान्यतः हर स्टेशन में दिखती है, जहां एक नल में पानी ही नहीं होता तो दूसरे से लगातार पानी बहता होता है। लेकिन इस मॉडर्न स्टेशन में वेस्ट वॉटर का दोबारा उपयोग होगा।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां अंडर पास बने होंगे ताकि यात्री बिना किसी समस्या के बाहर निकल सकें। इसके अलावा सबसे ज्यादा ध्यान यात्रियों के वेटिंग लाउंज पर दिया जाएगा। ये इस तरह से तैयार होगा कि यात्रियों को समय काटते हुए जरा भी दिक्कत न हो, बल्कि मजा ही आए. इसके लिए एयरपोर्ट की तरह शॉपिंग एरिया तैयार होगा, जहां यात्री आराम से क्वालिटी टाइम बिता सकें. इतना ही नहीं, स्टेशन से निकलने पर बाहर से आए यात्रियों के लिए स्टार ग्रेड होटल भी बाहर मिलेंगे। ये अब तक की बेतरतीबी से एकदम अलग होगा।
दूसरे राज्य या किसी भी जगह से आने वाले लोग यदि बीमार हों तो इलाज के लिए उन्हें मुख्य शहर तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं, बल्कि स्टेशन के बाहर ही अस्पतालों की एक पांत होगी, जहां बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही साथ यात्रियों की थकान मिटाने के लिए स्पा सेंटर और सैलून जैसी सर्विस भी हाई क्वालिटी मिलेंगी. ये स्टेशन जर्मनी के हिडेलबर्ग (Heidelberg) रेलवे स्टेशन की तर्ज पर होगा, जो एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के कारण मशहूर है। हबीबगंज स्टेशन सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत देश का पहला स्टेशन होगा। अनुमान है कि ये इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा. इसके साथ गुजरात के गांधीनगर स्टेशन को भी इसी तरह से रीडेवलप किया जा रहा है. यहां पर तमाम सुविधाओं के साथ-साथ होटल इंडस्ट्री के नामी ग्रुप लीला ग्रुप के फाइव स्टार होटल भी होंगे ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी किस्म की कोई तकलीफ न हो और कोई भी अपने बजट के अनुसार बेहतर विकल्प चुन सकेंगे।