Entertainment

बंगाली बाला मणि भट्टाचार्य ने गाया पहला कवर सांग, विमल पांडेय के साथ की गाने की शूटिंग

भोजपुरी सिनेमा में हलचल मचा देने वाली बंगाली बाला मणि भट्टाचार्य अब सिंगर भी बन गई हैं। जी हां, भोजपुरी फिल्मों के नायक तो अधिकतर पहले गायक ही रहे हैं अब कई हीरोइनें भी गायकी करने लगी हैं। उस लिस्ट में अब मणि भट्टाचार्य का नाम भी जुड़ गया है। भोजपुरी सिनेमा के यंगस्टार विमल पाण्डेय के साथ उन्होंने इस शानदार गाने की शूटिंग की है। मणि भट्टाचार्य ने अपना पहला कवर सांग गाया है। उन्होंने इस कवर सांग की मेकिंग का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमे बिहाइंड द सीन दिखाए गए हैं। नेपाल की खूबसूरत लोकेशन पर इस रोमांटिक गाने को फ़िल्माया गया है जो उनके फैंस के लिए एक तोहफा होगा। एक सीन मे ब्लैक कलर की साड़ी तो वही एक रोमांटिक पोज़ में रेड कलर की साड़ी में मणि भट्टाचार्य बेहद क्यूट और खूबसूरत लग रही हैं और विमल पाण्डेय के साथ उनकी जोड़ी और केमिस्ट्री कमाल कर रही है। इस वीडियो की झलक दिखाकर मणि भट्टाचार्य ने दर्शको के दिल की धड़कन और बढ़ा दी है।
आपको बता दें कि मणि भट्टाचार्य विमल पांडेय के साथ एक हिंदी कवर सांग के भोजपुरी रीमिक्स में नजर आएंगे। यह उनका पहला कवर सांग है और वह खुद सिंगिंग कर रही है। दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा।
आपको बता दें कि मणि भट्टाचार्य और विमल पाण्डेय स्टारर भोजपुरी फिल्म लगन पत्रिका की उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शूटिंग हाल ही में की गई है। इस फिल्म के जरिये पहली बार विमल पांडेय और मणि भट्टाचार्य एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। यूए फिल्म्स प्रोडक्शन एंड एंटरटेनमेंट हॉउस के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म लगन पत्रिका के निर्माता शैलेन्द्र नागपाल और निर्देशक आनन्द सिंह हैं। यह एक अनोखा सिनेमा है जिसकी स्टोरीलाइन काफी अलग है और इसमे दोनों सितारों का किरदार भी हटकर है। लग्न पत्रिका फ़िल्म के लेखक मनोज पांडेय हैं जिन्होंने इसकी बेहतरीन पटकथा और चुटीले संवाद लिखे हैं।

Related Articles

Back to top button