Health

बेलगाम कोरोना : 12 दिनों में संक्रमण दर हुई दुगनी, मृत्युदर 1.20 फीसदी

छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 

नई दिल्ली । कोरोना की बेकाबू रफ़्तार के चलते देश में पिछले 12 दिनों में संक्रमण दर दोगुनी हो गई है। छह अप्रैल को संक्रमण की दर आठ फीसदी थी, जो अब 16.69 फीसदी हो गई है। वहीं, एक महीने में साप्ताहिक संक्रमण दर 3.05 से बढ़कर 13.54 फीसदी तक जा पहुंची है।

इसी के साथ चार दिन में 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जो बाकी देशों की तुलना में सबसे ज्यादा है। बीते एक दिन में पहली बार 2,73,810 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1,619 से अधिक लोगों की मौत भी हुई है। देश में लगातार दूसरे दिन मौतों के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए। कोरोना की पहली लहर में एक दिन में सर्वाधिक मौत का आंकड़ा 1190 था, जिसे बीते साल 16 सितंबर को दर्ज किया गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दो महीनों में दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 12 गुना तक वृद्धि हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,50,61,919 हो गई। महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,78,769 हो गई है। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 19,29,329 दर्ज की गई जो संक्रमण के कुल मामलों का करीब 12.14 फीसदी है।

छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर सबसे ज्यादा
मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण की दर सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में 30.38 फीसदी है। वहीं, यह दिल्ली में 13.91, चंडीगढ़ में 14.47, पुडुचेरी में 15.30, दादर नगर हवेली में 15.86, हरियाणा में 15.97, लद्दाख में 17.80, मध्यप्रदेश में 18.99, राजस्थान में 23.33, महाराष्ट्र में 24.17 और गोवा में 24.24 फीसदी दर्ज की गई है।

मृत्युदर गिरकर 1.20 फीसदी
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर घटकर 86.6 फीसदी पर आ चुकी है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या फिलहाल 1,29,53,821 है। हालांकि, मृत्युदर गिरकर 1.20 फीसदी हो गई है। दो हफ्ते पहले तक यह 1.30 थी। देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक साढ़े 26 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। बीते शनिवार को देश में पहली बार एक दिन में 15.66 लाख से भी ज्यादा सैंपल की जांच की गई जिनमें 16 फीसदी संक्रमित मिले।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: