
देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रसार तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के एक लाख 68 हजार 63 नए मामले सामने आए हैं। जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर आठ लाख 21 हजार 446 तक पहंच गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 10.64 प्रतिशत हो गई है।इस बीच सोमवार को 92 लाख 07 हजार 700 कोविड टीके लगाए गए हैं और मंगलवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक एक अरब 52 करोड़ 89 लाख 70 हजार 294 लोगों को टीके दिए जा चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक लाख 68 हजार 63 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 58 लाख 75 हजार 790 हो गयी है।नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर आठ लाख 21 हजार 446 हो गये हैं। इसी अवधि में 277 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 84 हजार 213 हो गया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 69 हजार 959 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 45 लाख 70 हजार 131 हो चुकी है।देश में सक्रिय मामलों की दर 2.29 और रिकवरी दर 96.36 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.36 फीसदी है। देश में पिछले 24 घंटे में 15 लाख 79 हजार 928 कोविड परीक्षण किए गये, इसके साथ ही अभी तक कुल 69 करोड़ 31 लाख 55 हजार 280 कोविड परीक्षण किए हैं।दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 28 राज्यों में अब कर 4461 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1247, उसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546 और कर्नाटक में 479 मामले हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण से 10711 व्यक्ति उबर चुके हैं।वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां सक्रिय मामले 3791 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 209764 हो गयी है।
इस अवधि में आठ मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141647 तक पहुंच गया है। राज्य में 29671 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6602103 हो गयी है।वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5 हजार 073 सक्रिय मामले औने से कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़ाकर 65806 हो गई है, जबकि 14हजार 076 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1477913 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 17 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25177 हो गया है।महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है। पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 11083 बढ़कर 89194 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 16 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19917 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1665221 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 5073 बढ़कर 65806 हो गए हैं, जबकि 14076 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1477913 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 17 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25177 हो गया है।केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 2835 बढ़कर 38436 हो गए हैं। राज्य में 2796 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5203146 हो गयी है। इस अवधि में 166 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49757 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है।
लता मंगेशकर भी कोरोना संक्रमित, ICU में भर्ती
दिग्गज भारतीय गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्हें मंगलवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर है कि फिलहाल, गायिका में बीमारी के हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं. परिजनों ने जानकारी दी है कि मंगेशकर की हालत ठीक है और उन्हें ज्यादा उम्र के चलते ICU में भर्ती कराया गया है ।
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कोराेना संक्रमित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए हैं।श्री नड्डा ने सोमवार को खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।उन्होंने लिखा , “ शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टरों की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।”उन्होंने गुज़ारिश की कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
इन राज्यों में कोरोना बेकाबू
देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 33,470 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में 19,286 केस, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990 और कर्नाटक में 11,698 मरीज मिले हैं। हालांकि देशभर के कुल मरीजों में 58.08 फीसदी केस सिर्फ इन 5 राज्यों से हैं। जबकि अकेले महाराष्ट्र में 19.92 फीसदी केस हैं।
दिल्ली की जेल में कोरोना विस्फोट
दिल्ली की जेलों में बंद 66 कैदियों और 48 जेल कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। तिहाड़ जेल में 42 कैदी और 34 जेल कर्मचारी, मंडोली जेल में 24 कैदी और 8 जेल कर्मचारी एवं रोहिणी जेल के 6 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
दिल्ली में पाबंदी: रेस्तरां वालों ने कहा अब चल पाना मुश्किल होगा, लाखों होंगे बेरोजगार
रेस्तरां इकाइयों के राष्ट्रीय संगठन नेशनल रेस्टॉरेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने दिल्ली में कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों के तहत टेबल पर भोजन देने की सेवा पर रोक लगाने के निर्णय पर गहरी निराशा जताते हुए कहा है कि महामारी के दौर में पहले से प्रभावित रेस्तरां कारोबार को अब चलाना बिल्कुल मुश्किल हो जाएगा।संगठन को डर हैं कि इससे राजधानी में इस क्षेत्र में काम करने वाले तीन लाख से अधिक लोगों की रोजी रोटी पर आन पड़ेगी।एनआरआई के अध्यक्ष कबीर सूरी ने दिल्ली की सरकार के सोमवार के निर्णय पर एक बयान में कहा, ‘कोविड-19 की शुरुआत से ही रेस्तरां का कारोबार सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में रहा है। महामारी की पहली और दूसरी लहर ठंडी पड़ने के बाद भी रेस्तरां का कारोबार सबसे बाद में खुला था।’उन्होंने कहा, “ मुझे लगता है कि तीसरी लहर उससे भी ज्यादा होगी और इसमें दिल्ली सरकार ने जो दिशानिर्देश जारी किए हैं उसमें हमारे लिए अब अपने को बचा पाना मुश्किल होगा।”
दिल्ली सरकार ने ओमिक्रॉन की नयी लहर को नियंत्रित करने के लिए होटल, रेस्तरां और बार बंद करने तथा वहां से केवल ‘टेक अवे’ (भोजन पैक कर देने) की सुविधा रखने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकारण की बैठक में लिया गया जिसमें मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और अन्य अधिकरी शामिल थे।सूरी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर भारत में रेस्तरां की राजधानी है। दिल्ली में 95,187 रेस्तरां चलते हैं इनमें 32,777 संगठित क्षेत्र में जो पदार्थ खाद्य विनियामक एफएसएसएआई और जीएसटी के नंबर के साथ चलते हैं। दिल्ली सरकार निर्णय का असंगठित क्षेत्र के कारोबार पर भी असर पड़ेगा।उन्होंने कहा , “ हमें दिल्ली के रेस्तरां में काम करने वाले 3,01,715 लोगों की चिंता है। हम नहीं चाहते कि उनको कष्ट हो लेकिन दुर्भाग्य से अब हमारे पस उनकी मदद के लिए पर्याप्त संसााधन नहीं है।बयान में कहा गया है कि पिछले साल कोविड-19 के दौरान देश भर में एक चौथाई रेस्तरां बंद हो गए थे और 24 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं।
होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज़ों को योग कराएगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज़ों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए योग कराने का निर्णय लिया है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका एलान करते हुए मंगलवार को कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज़ों के लिए हर रोज आठ क्लासेस होंगी। सुबह छह बजे से 11 बजे तक पाँच घंटे और शाम चार बजे से सात बजे तक तीन घंटे योग कराए जाएँगे। योग इंस्ट्रक्टर लोगों को योगा करना सिखाएंगे। इसमें 40 हजार लोग एक साथ योगा कर सकेंगे। योगा कक्षाएँ कल से शुरू हो जाएंगी।उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्षा में 15 मरीज़ होंगे ताकि इंस्ट्रक्टर सभी को समुचित समय देकर योग और प्राणायाम करा सकें। होम आइसोलेशन में जो लोग हैं उन्हें एक लिंक रजिस्ट्रेशन करने के लिए भेजा जाएगा। लिंक पर क्लिक करके वो बता सकते हैं कि कितने बजे योगा करना चाहेंगे?उन्होंने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं उनके लिए आज हम एक अद्भुत कार्यक्रम लेकर आए हैं। योगा-प्राणायाम से इम्युनिटी बहुत बढ़ती है। मैं ये तो नहीं कहता कि योगा कोरोना की काट है लेकिन उससे लड़ने की हमारे शरीर की क्षमता बढ़ जाती है।श्री केजरीवाल ने कहा कि आज सबके पास लिंक चले जाएंगे और कल से योगा कक्षाएँ शुरू हो जाएंगी।
डीडीएमए ने निजी दफ़्तरों को बंद करने का दिया आदेश
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( डीडीएमए) ने कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामले के बीच दिल्ली के सभी निजी दफ़्तरों को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है। डीडीएमए ने कहा है कि ज़रूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी को छोड़कर सभी घर से काम करेंगे।डीडीएमए ने आज नई गाइडलाइन जारी कर सभी निजी दफ़्तरों को अगले आदेश तक बंद करने तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है। सरकारी कार्यालय में घर से काम करने की अनुमति पहले से है। इससे पहले 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ निजी दफ़्तर चलाने की अनुमति था, जिसे आज से बंद कर दिया गया है।
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में कल डीडीएमए की बैठक में होटल, रेस्तरां में बैठकर खाने पर पाबंदी लगा दी गयी थी, जबकि ‘टेक अवे’ और होम डिलीवरी की अनुमति दी है।डीडीएमए की बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि मौजूदा पाबंदियों को कैसे सख्ती से लागू किया जाए, ताकि कोरोना वायरस और इसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन को फैलने पर अंकुश लगाया जा सके।दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 25 प्रतिशत है।दिल्ली सरकार की ओर से आज जारी आँकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना ने बढ़ाई केंद्र की चिंता, मुख्यमंत्रियों संग चर्चा करेंगे पीएम मोदी
इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी आज, मंगलवार को शाम चार बजे कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना महामारी से उत्पन्न मौजूदा संकट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।