National

राम मंदिर के लिए राष्ट्रपति ने 5 लाख , मोरारी बापू ने दिए 11 करोड़

जानिए किसने दिया कितना दान

नई दिल्ली । अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए `निधि समर्पण अभियान` की शुरुआत आज से हो गई है। राम मंदिर के लिए दान देने लोगों ने शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खुद पांच लाख 100 रुपए का दान देकर इस अभियान की शुरुआत कर दी है। आज सुबह श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार समेत वीएचपी के बड़े नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए राष्ट्रपति से चंदा मांगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख 100 रुपए का चेक दिया।

राष्ट्रपति के अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 लाख रुपए, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने एक करोड़ रुपए और मोरारी बापू (Morari Bapu) ने 11 करोड़ रुपए का दान दिया है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के विनायक राव देशमुख को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। वहीं, राम मंदिर निर्माण के लिए अहमदाबाद के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोढाकिया ने 11 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। गोंविदभाई ढोढाकिया लंबे समय से आरएसएस से जुड़े हुए हैं।

राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने के अभियान 27 फरवरी तक चलेगा। इसके तहत पांच लाख से ज्यादा गांवों के 12 करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क किया जाएगा। अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद लोगों का समर्पण और सहयोग राशि मिलेगी। इस दौरान दस रुपए, 100 रुपए, 1,000 रुपए के कूपन होंगे। वहीं 2,000 से ज्यादा सहयोग करने वालों को रसीद दी जाएगी। इस चंदे से ही अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य किया जाएगा।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button