बडौदा यू.पी. बैंक के बैंक अधिकारी हुए सेवानिवृत्ति
भटनी, देवरिया। बड़ौंदा यू. पी. बैंक शाखा भाटपार रानी देवरिया में मैनेजर क्रेडिट के पद पर कार्यरत सुरेश कुमार गुप्त बैंक के सक्रिय सेवा से सेवानिवृति हो गयी। क्षेत्रीय कार्यालय देवरिया 2022 से पधारे एस. के. राव की उपस्थिति एवं साखा प्रबंधकं हरिओम की अध्यक्षता में विदाई समारोह संपन्न हुआ। क्षेत्रीय कार्यालय एवं यूनियन द्वारा उनको शाँल ओढाकर एवं चांदी का सिक्का एवं स्टील कैप्पर केटिल प्रदान कर सम्मानित किया गया । जब कि स्थानीय साखा द्वारा VIP अटैची, टी शर्ट, मिठाई, गुलदस्ता एवं गिफ्ट पैक देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
सुरेश कुमार गुप्त अपने सर्विस के दौरान 1 सितंबर 1988 को भाटपाररानी साखा में ही ज्वाईन कर बैंक के बिभिन्न अन्य साखाओ में अपनी सेवा दिये। सेवा समाप्ति के समय भाटपाररानी साखा से ही वह सेवानिवृत्त हुए। बैंक के सभी कर्मचारियों एवं गणमान्य लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको विदाई दी। इस दौरान साखा प्रबंधकं हरिओम, एस.के.राव,विनोद शर्मा, ओमप्रकाश, विभूति भूषण तिवारी, विकास सिंह, वैरिस्टर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।