
Crime
सोनभद्र में बैंक क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार
सोनभद्र : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने शुक्रवार को सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज क्षेत्र में यूनियन बैंक आफ इंडिया के एक क्लर्क को ऋण स्वीकृत कराने के एवज में 18 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय ने बताया कि सीबीआई लखनऊ के हजरतगंज के इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में आयी टीम ने राबर्ट्सगंज के सिविल लाइन रोड स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्लर्क मनीष अग्रवाल को ऋण स्वीकृत कराने के एवज में 18000 रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने आरोपित लिपिक के पास से घूस में लिए गए 18 हजार रुपए बरामद भी किया है। (वार्ता)