UP Live
बनारस दिल्ली एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन बलिया तक
गोरखपुर : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार 30 जनवरी से बलिया तक सप्ताह में दो दिन किया जायेगा।पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज बताया कि इसके फलस्वरूप 12581 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 30 जनवरी से सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं बुधवार को विस्तारित मार्ग बलिया से 19.30 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी, औड़िहार,, वाराणसी से छूटकर पूर्ववत समय पर निर्धारित ठहराव वाले स्टेशनों पर रूकते हुये नई दिल्ली 09.45 बजे पहुंचेगी । (वार्ता)