
Crime
बलिया – दुपट्टे से लटकी विवाहिता, मौत
बलिया: उभांव थाना के बहोरवां खुर्द गांव में मंगलवार की देर शाम शहीबा (22) पति मो. अशफाक घर में दुपट्टे के सहारे फंदे पर झूल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ शिवनारायण, तहसीलदार जितेंद्र सिंह और उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंचे।
पुलिस ने घर के कमरे में पंखे के हुक के सहारे दुपट्टे से लटकी विवाहिता को नीचे उतरवाया। इस बीच महिला के मायके सिकंदरपुर थाना के खटंगा खटंगी से परिजन भी पहुंच गए और ससुरालवालो से भिड़ गए। बाद में पुलिस ने बवाल कर रहे मायके वालों को थाने के गई और स्थिति को नियंत्रित किया। इधर परिजन पुलिस के भय से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया।