
Crime
बलिया:प्रेमी ने प्रेमिका के सामने खुद को मारी गोली
बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में गाड़ी के अंदर प्रेमिका के सामने प्रेमी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस बीच उसे बचाने में प्रेमिका भी घायल हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक भी जिला अस्पताल पहुंचे।
पुलिस उपाधीक्षक वैभव पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी सोनू (30) पहले से शादीशुदा था और उसके एक युवती से करीब 8-9 माह से प्रेम संबंध चल रहा था । सोनू के घर वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे, जिसको लेकर गुरुवार की मध्य रात्रि सोनू का उसके परिजनों से फोन पर झगड़ा हुआ था, जिस दौरान सोनू अपनी प्रेमिका के साथ जमुआ गोपालपुर इट भट्ठे के पास अपनी स्कार्पियो गाड़ी में था । (वार्ता)