Business

चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल ने दिया झटका, जानें आपके शहर में कितने हैं दाम

रायपुर । पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही आम आदमी की जेब का भार बढ़ा दिया गया है। दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ा दी हैं। मालूम हो कि पेट्रोल-डीजल के दाम में यह बढ़ोतरी करीब दो महीने बाद हुई है। इससे पहले, बीते 27 फरवरी को पेट्रोल 24 पैसे तो डीजल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।  राजधानी रायपुर में पेट्रोल में 14 पैसों की वृद्धि के बाद कीमत 89.02 रूपए प्रति लीटर है। वहीं 18 पैसे की वृद्धि के बाद डीजल 87.63 रूपए प्रति लीटर चल रहा है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे, तो डीजल की कीमत में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.55 रुपये जबकि डीजल का दाम 80.91 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.95 रुपये व डीजल की कीमत 87.98 रुपये प्रति लीटर है।

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
आज दिल्ली डीजल 80.91 तथा पेट्रोल 90.55, मुंबई में डीजल 87.98 तथा पेट्रोल 96.95, कोलकाता में डीजल 83.78 तथा पेट्रोल 90.76 और चेन्नई में डीजल 85.90 तथा पेट्रोल 92.55 रूपए प्रति लीटर है

मध्यप्रदेश व राजस्थान में पेट्रोल पर 100 के पार
राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल 101.43 रुपये का मिल रहा है। यहां डीजल के लिए लोगों से 93.54 रुपये वसूले जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के अनूपनगर में भी पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है। यहां एक लीटर पेट्रोल और डीजस क्रमश: 101.15 और 91.56 रुपये का हो गया है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: