State

दीपावली की रात उप्र के कई जिलों में हुई आगजनी, लाखों का नुकसान

लखनऊ । दीपावली पर देर रात को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जलाये गये पटाखों से आग लगनं की घटनाएं हुई हैं। आग की वजह से कुछ स्थानों पर भारी नुकसान हुआ।

बुलंदशहर में गत्ता की फैक्टरी में चिंगारी से लगी आग ने हजारों रुपये के सामान को खाक में मिला दिया। शहर के बाहर औद्योगिक क्षेत्र सिकंदराबाद की एक फैक्टरी में दमकल के वाहनों को शोर सुनकर लोग घरों से बाहर आये तो उन्होंने फैक्टरी में आग लगा हुआ देखा। आग बुझाने में जुटे फायर सर्विस आफिसर ने बताया कि आग लगने की सूचना फैक्टरी के वाचमैन ने दी थी, फिलहाल दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फैक्टरी के भीतर का ज्यादातर सामान जल चुका है।

इसी तरह बुलंदशहर जिले में ही लल्लाबाबू चौराहे के निकट हीरो मोटर्स के सर्विस सेंटर में पटाखे की चिंगारी से आग पकड़ी और विकराल रूप धारण कर लिया। करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन मौके पर लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

मुजफ्फरनगर जिले में नई मंडी क्षेत्र में पटाखे की चिंगारी से कबाड़ के गोदाम में आग लग गयी। आग लगने से गोदाम में रखा सारा सामान जल गया। वहीं ग्रेटर नोएडा में आग ने वेदांतम सोसायटी के बने फ्लैट की 16वीं मंजिल पर कहर बरपाया। चिंगारी से लगी आग ने 16 वीं मंजिल काे अपने चपेट में ले लिया और बिजली के तारों तक फैली आग ने 17वीं मंजिल की सीढ़ीयों का रुख कर लिया। इस दौरान फायर सर्विस वाहनों से पहुंचें अधिकारियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

लखनऊ में ठाकुरगंज में विशाल आटो मोबाइल सर्विस सेंटर में आग ने विकराल रूप ले लिया। अचानक से लगी आग का कारण पटाखे की चिंगारी बताया जा रहा है। जब आग बढ़ गयी तो वहां चार दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। तीन घंटे की मेहनत के बाद फायर आफिसर्स ने मौके पर आग पर काबू पाया। लखनऊ के मालवीय नगर में भी पटाखे की चिंगारी से एक मकान में आग लग गयी, जिसे एक घंटे की मेहनत के बाद फायर वाहनोंं की मदद से बुझाया गया।

बस्ती जिले के दक्षिण दरवाजा क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान में आग लगी तो उसकी लपटों से आस पास के क्षेत्र में गरमी बढ़ गयी। ऊंची लपटों को बुझाने के लिए मौके पर फायर सर्विस के आफिसर्स पहुंचे और लोगों को मौके से हटाते हुए करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।बरेली जिले में आतिशबाजी को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर आग की घटनाएं हुईं। जिनमें बहेड़ी के एक फर्नीचर शोरूम और बैंकेट हॉल में आग लग गई। किला थाना क्षेत्र के एक बर्तन की दुकान में आग लग गई। नैनीताल रोड स्थित मेडिकल स्टोर में आग लगी है। कई जगहों पर हुई आगजनी की घटना से लाखों रुपये का समान जला है।

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पीपल चौराहे के मुख्य बाजार में साड़ी सेंटर में आग लग गई। आग बुझाने का प्रयास जारी है। आग से लाखों का नुकसान हुआ है।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button