International

भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत

लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविया के उपनगर क्रू टाउन में एक खुली चर्च में भगदड़ मचने से कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता, मूसा कार्टर ने गुरुवार को मोनरोविया में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार की देर रात हुई जब चाकू लेकर ‘ठगों के गिरोह’ ने समुद्र तट क्षेत्र में धार्मिक गतिविधि में सैकड़ों प्रतिभागियों पर हमलाकिया।श्री कार्टर ने कहा कि मृतकों में 11 बच्चे और एक गर्भवती महिला शामिल हैं, जिनकी अब तक मौत की पुष्टि हो चुकी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक संदिग्ध को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस भीषण भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई।गुरुवार को लाइबेरिया के राष्ट्रपति जॉर्ज वेह ने एक बयान में कहा,“ मैं भगदड़ में इतनी संख्या में लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट से बेहद निराश हूं।”बयान के अनुसार, घटना का पूरा विवरण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन श्री वेह की ओर से पुलिस घटना की विस्तृत जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बयान में कहा गया है कि लाइबेरिया के नेता ने पुलिस अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है कि जांच तेज और पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button