
Crime
क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मार कर हत्या
अमरोहा : उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने तहरीर देकर हत्या में तीन लोगों को नामजद कराया है।पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने गुरुवार को बताया कि आज़ सुबह जंगल में एक शव के पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली। शव की पहचान हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरका निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्यपाल सिंह (40) के तौर पर की गयी है। मृतक बुधवार रात करीब नौ बजे घर से दावत के लिए निकला था। रात भर घर नहीं पहुंचने पर उनकी तलाश की गई तो गुरुवार सुबह गांव से करीब 500 मीटर दूर जंगल में उनका शव तालाब के समीप पड़ा मिला। उनकी कनपटी पर गोली लगी हुई है।(वार्ता)