Breaking News

वार्षिक प्रगति प्रमाण पत्र वितरण समारोह सम्पन्न

महाराजगंज। सेंट जेवियर्स स्कूल चौक रोड महाराजगंज में आज वार्षिक प्रगति प्रमाण पत्र वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सभी अभिवावक गण विद्यालय प्रांगण में उपस्थित होकर अपने पाल्य/पाल्या के प्रगति को देखने के लिए आतुर हो रहे थे। विद्यालय प्रबंधन ने कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने की सूची के साथ ही विद्यालय प्रबंधक रत्नेश चंद्रा व रितिका चंद्रा तथा प्रधानाचार्य रविंदर कौर ने सभी अभिभावक गण को बच्चों के साथ सम्मानित किया।

अपने बच्चों की प्रगति देख सभी अभिभावक काफ़ी आनंदित हो रहे थे तथा साथ ही साथ विद्यालय प्रबंधन की सराहना भी कर रहे थे। जहाँ अपने बच्चों के अथक परिश्रम का परिणाम बताया वहीं विद्यालय की भूमिका को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि अध्यापक की परिश्रम प्रबंधन की निगरानी गुणवत्ता परक शिक्षा प्रणाली से ही आज बच्चे उत्कृष्ट स्थान को प्राप्त किए हैं।उच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम कक्षा व स्थान निम्न प्रकार हैं ।

नर्सरी
प्रथमं-स्वरित सिंह।
द्वितीय -रुहान आलम।
द्वितीय-मु• स्माइल।
तृतीय- इब्राहिम क़ुरैशी।
एल•के•जी•
प्रथमं-आदर्श गुप्ता।
द्वितीय -विवान वर्मा।
तृतीय- रुचि कुमारी।
यू॰के०जी०
प्रथमं-यंतिशा गुप्ता।
द्वितीय -शिफ़ा सिद्दकी।
तृतीय-कुंज वर्मा।

कक्षा प्रथम
प्रथमं-अक़द्दास रजा।
द्वितीय -प्रज्वल।
तृतीय- अनुकल्प।

कक्षा द्वितीय

प्रथम-शिवांश गुप्ता।
द्वितीय -मयंक गुप्ता।
तृतीय- अकरूल इस्लाम।

कक्षा तृतीय

प्रथम-हिमांशु पटेल।
द्वितीय -अनुराग पटेल।
द्वितीय-अफ़िफ़ा ख़ातून।
तृतीय- सना सिद्दकी।

कक्षा चार
प्रथम-निधि प्रजापति।
द्वितीय -सक्षम वर्मा।
तृतीय-आराध्या।

कक्षा पाँच

प्रथम-आफ़िया।
द्वितीय -कक्शा परवीन।
तृतीय-आकांक्षा गुप्ता।

कक्षा छः
प्रथम-सर्वज्ञ मिश्रा।
द्वितीय -आदित्य अग्रहरि।
तृतीय-अंजू प्रजापति।
कक्षा सात
प्रथम-नैना चौरसिया।
द्वितीय -गुलशन मद्देशिया।
तृतीय-साधना गुप्ता।

कक्षा आठ
प्रथम-प्रियांशु पटेल।
प्रथम-अफ्शा परवीन।
द्वितीय-नयला नाज़।
तृतीय -कंचन जायसवाल।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button