Breaking News

नगर निगम व निकायों में चौराहों को पीपीपी मॉडल के माध्यम से सुंदरीकृत कराएं : एके शर्मा

लखनऊ । नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं,अब इसे श्रेष्ठ कैसे बनाया जाए । नगर निगम व निकायों में चौराहों को पीपीपी माडल के माध्यम से सुंदरीकृत कराया जाय। यह बात अरविंद कुमार शर्मा मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग ने कही। वे शनिवार को विकास भवन में आयोजित मंडल की समस्त निकायों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नगर निकायों के सुंदर व्यवस्थापन के लिए नगर पालिका, नगर पंचायतों, नगर निगम के रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले बेहतर सेवाएं मिलें और उन्हें बेहतर अनुभव हो, उनकी क्वालिटी ऑफ़ लाइफ बेहतर हो, इस पर फोकस करते हुए कार्य करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जनसुनवाई करने के भी निर्देश दिए सुनवाई के लिए नियत स्थान, समय व दिन की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों को भी सुनवाई में आमंत्रित अवश्य करें।

मंत्री ने समीक्षा के दौरान झांसी नगर निगम सहित मंडल की समस्त नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिकारियों से बात करते हुए निकायों में हो रहे कायाकल्प,नालियों की सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाने,गंदगी के कारण मच्छर ना आए उस पर किए जा रहे कार्य, रोजगार, स्वनिधि, सरकारी भूमि पर कब्जे को कब्जा मुक्त कराना, ऐसे तालाब जो गंदगी से भर गए हैं उन्हें साफ कराते हुए उनमें जल संरक्षण करना आदि कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में बने चौराहों को पीपीपी मॉडल से सौंदर्यीकरण और उनके विकास कराए जाने का सुझाव दिया। निकायों की आय बढ़ाने के लिए उन्होंने विज्ञापन एक अच्छा स्रोत हो सकता है, की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि निकायों में भी होल्डिंग आदि लगाए जाने की व्यवस्था लागू करें ताकि निकाय आत्मनिर्भर हों। बैठक में उन्होंने कहा कि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में साइन बोर्ड लगाने की परम्परा नहीं है,अतः साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में समस्या ना हो।

मंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए समस्त निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वनिधि के लाभार्थियों को डिजिटल ट्रांजैक्शन करने के लिए प्रेरित करें ताकि ट्रांजैक्शन करने पर उन्हें कैशबैक मिले और उन्हें अधिक लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने इस योजना अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों के खाते खुलवाए जाने के भी निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने नगर निगम झांसी द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बताया कि नगर में छोटे और बड़े नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही नालों की सफाई सुनिश्चित कर ली जाएगी। उन्होंने सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, पिंक टॉयलेट की जानकारी देते हुए साफ सफाई के बारे में बताया। उन्होंने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगर निगम में कराए गए 28 कार्यो की भी जानकारी दी जिस पर लगभग 17 करोड़ रूपए खर्च किए गए।

बैठक में नगर आयुक्त ने अमृत योजना अंतर्गत बनाए जा रहे पार्क एवं झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण की बिंदुवार जानकारी दी। नगर निगम सीमा अंतर्गत संचालित को आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंश हेतु आवश्यक सुविधाओं के बारे में उन्होंने कहा कि 2078 गोवंश संरक्षित है, भरण पोषण हेतु हरा एवं भूसा चूनी चोकर की पर्याप्त उपलब्धता है। गोवंश हेतु तीन शेड तथा साफ-सफाई नियमित की जा रही है।

समीक्षा बैठक में जनपद झांसी, जालौन और ललितपुर के नगर पालिका, नगर पंचायतों के समस्त अधिशासी अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार पांडेय, एसडीएम/ईओ अंकुर कौशिक, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, अधिशासी अधिकारी बरुआसागर कल्पना शर्मा, मऊरानीपुर संतोष कुमार सहित समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी जल निगम जल संस्थान विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button