अग्रबंधुओ ने किया पुलिस अपर आयुक्त (महिला अपराध) ममता रानी का अभिनंदन
वाराणसी : पुलिस अपर आयुक्त (महिला अपराध) ममता रानी का अभिनंदन अग्रबंधुओ ने कचहरी परिसर स्थित उनके कार्यालय में किया। इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने पुलिस अपर आयुक्त (महिला अपराध) ममता रानी को अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। साथ ही संकल्प संस्था द्वारा संचालित “क्षयमुक्त काशी, निरोग काशी” अभियान, संकल्प अन्नक्षेत्र सहित शिक्षा, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए संस्था की स्मारिका पुस्तक “संकल्प” भेंट किया।
इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के रमेशचंद्र अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, श्री काशी अग्रवाल समाज के प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरीश जी अग्रवाल, श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल (आढत वाले), श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंध डॉ रितु गर्ग, डॉ संजय गर्ग, आशीष अग्रवाल मौजूद रहे।