State

कोयला घोटाला के बाद पशु तस्करी पर कसा सीबीआई का शिकंजा, एसपी-आईजी को किया तलब

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के कोयला घोटाला में सीबीआई और ईडी की सख्ती और कई जगहों पर छापेमारी के बीच अब पशु तस्करी को लेकर केन्द्रीय जांच एजेंसी सक्रिय हो गई है। इस मामले में सीबीआई ने बंगाल पुलिस के बड़े अधिकारियों से पूछताछ का सिलसिला शुरू किया है। सीबीआई ने एक आईजी और एक एसपी को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इनसे पशु तस्करी मामले में पूछताछ की जाएगी।

ममता परिवार तक कोयला घोटाले की जांच
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले के जांच की आंच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार तक पहुंच चुकी है। इस मामले में ममता की बहू और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा ने सीबीआई करीब 2 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। इसके साथ ही, सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की साली से भी कोयला घोटाला में पूछताछ की है।

क्या है कोयला घोटाला का पूरा मामला?
मामला झारखंड के धनबाद से सटे बंगाल के इलाकों ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से सैकड़ों खरीद रुपए के अवैध कोयला खनन और उसे झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में बेचने से जुड़ा है। अवैध खनन जिन ज़मीनों पर हुआ है, उनमें रेलवे की जमीनें भी हैं। पूरे मामले में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अलावा रेलवे और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF के अधिकारियों की भी मिलीभगत की बात सामने आ रही है।

कई राज्यों में फैला है मामला
घोटाले में केंद्र सरकार के तहत आने वाली संस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की भी संदिग्ध भूमिका है। उसे आधार बनाते हुए सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में एफआईआर दर्ज कर ली। शुरुआती जांच में लाला की तरफ से पश्चिम बंगाल के राजनीतिक नेताओं को पैसे देने की बातें सामने आईं। सीबीआई ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी से घोटाले के तार जोड़ते हुए उनकी पत्नी रुजिरा से पूछताछ भी की है। इस घोटाले में रुजिरा की बहन मेनका गंभीर की भूमिका भी संदिग्ध है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button