State

मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण

बिहार में किया जाएगा मखाना बोर्ड का गठन

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने पहुंचीं तो उनका अंदाज कुछ अलग नजर आया। मिथिला पेटिंग वाली साड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का साधारण लुक नजर आया। साड़ी के साथ उन्होंने शॉल डाला हुआ था। बताया जाता है कि यह साड़ी उनको बिहार की पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने भेंट की थी।

संसद में बजट पेश कर हीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिथिला कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए खास साड़ी पहनी है। दुलारी देवी 2021 में पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी। बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान हुआ। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था।

बिहार में किया जाएगा मखाना बोर्ड का गठन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा पूर्ण बजट है। वहीं, निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रही हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, इस बजट में प्रस्तावित विकास उपाय 10 व्यापक क्षेत्रों में हैं, जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है।(वीएनएस)

Related Articles

Back to top button