यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी, 17 आईएएस व दो पीसीएस अफसरों के तबादले
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में इधर लगातार प्रशासनिक स्तर पर कई बदलाव किये जा रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर योगी सरकार ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए 17 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। महोबा के डीएम अवधेश तिवारी को हटा दिया गया है। प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार से पर्यटन और संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण विभाग का अतिरिक्त चार्ज वापस ले लिया गया है। अब उनके पास प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण का ही चार्ज रहेगा।
श्रम आयुक्त व मंडलायुक्त कानपुर सुधीर बोबडे को हटाकर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद भेज दिया गया है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद जितेंद्र कुमार और सुधीर बोबडे को कम महत्व वाले पदों पर भेजा गया है। इसके साथ ही 12 सितंबर को आठ जिलों से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए जिलाधिकारियों को भी कल ही तैनाती दे दी गई । राजेश पांडेय को विकास प्राधिकरण मेरठ उपाध्यक्ष पद से मऊ का डीएम बनाया गया था, लेकिन वह कार्यभार संभालते उसके पहले उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया था। उन्हें भी कम महत्व वाले एपीसी शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है।