
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को रामलीला मैदान से दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर जमकर हमला बोला और कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए उन्हें दिल्ली के नगर निगम चुनाव और आगे विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह दिल्ली की मौजूदा सरकार के घोटाले जन-जन तक पहुंचा कर लोगों को जागरूक करें।
दिल्ली भाजपा के पंच परमेश्वर सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने एक ओर भाजपा के कामकाज और उसकी सरकारों की उपलब्धियां गिनाईं तो दूसरी ओर आप को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस कमीशन खाने के लिए बदनाम थी लेकिन आप ने इस मामले में उसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने रविवार को नगर निगम चुनावों से पहले दिल्ली प्रदेश इकाई की ओर से आयोजित पंच परमेश्वर कार्यक्रम को संबोधित किया। एमसीडी को एकीकृत करने के बाद दिसंबर में चुनाव होने की संभावना है।
नड्डा ने कहा कि केजरीवाल सरकार के घोटालों से दिल्ली की जनता बेहाल है ऐसे में भाजपा को जनता को विकल्प देना होगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केवल भाजपा ही है जो अपने कामकाज का ब्यौरा लेकर जनता के बीच जाती हैं। भाजपा अपने काम के चलते ही कई राज्यों में दोबारा सरकार बना चुकी है। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की कई योजनाओं का भी उल्लेख किया।
नड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गलत आंकड़े पेश करने में माहिर हैं। दिल्ली ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कोई विशेष उपलब्धि हासिल नहीं की है, केवल प्रचार किया जा रहा है। साथ ही घोटालों पर घोटाले सामने आ रहे हैं जिन्हें छुपाने की कोशिश की जा रही है। आबकारी नीति को लेकर केजरीवाल सरकार पर उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने ठेकेदारी में कमीशन बढ़ाकर भ्रष्टाचार से पैसा कमाया है।
शराब बिक्री पर रोक लगाने, शराब की दुकानें कम करने की बात करने वाले केजरीवाल सरकार ने हर पड़ोस में शराब की दुकान खुलावा दी। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में बैठकर व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कहने वाले आप के नेता अब खुद व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के एमएलए वर्तमान में जेल और बेल के बीच में लटके हुए हैं।
पंच परमेश्वर सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने शंखनाद कर विजय संकल्प की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित पार्टी सांसद, पदाधिकारी, विधायक और जिला स्तर के कार्यकर्ता मौजूद थे।(हि.स.)