![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/11/c5951d14-c8ca-4785-9396-9e00578224d0.jpg?fit=739%2C415&ssl=1)
रिश्तेदारी में आए युवक की सड़क हादसें में मौत
शादी में शामिल होने आया था, होनी को कुछ और मंजूर था
हेतिमपुर, देवरिया। जिले के हेतिमपुर में हाईबे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा गांव के निवासी नगीना (46) अपने एक रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने के लिए रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कोटवां बावन गांव में आए थे। शनिवार की सुबह वह अपने कुछ परिचितों के साथ अपने घर वापस जाने के लिए निकले।
नगीना हेतिमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टेंपो में बैठे।
कुछ देर बाद वह बाद में जाने की बात कहकर उस टेंपो से नीचे उतर गये। वह गैस एजेंसी के सामने सड़क को पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। वहा उपस्थित आसपास के लोग उनको इलाज के लिए ले जाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।