Crime

दावत खाने आए युवक का पंखे से लटकता मिला

गोरखपुर : कैंट इलाके के भैरोपुर स्थित वीर बहादुरपुरम कॉलोनी स्थित एक मकान में शुक्रवार की सुबह दुर्गेश (20) का पंखे से तार के सहारे लटका शव मिला। उसके पैर जमीन पर छू रहे थे। दोस्तों ने पुलिस को खुदकुशी की सूचना दी थी। सूचना पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा फोरेंसिक टीम और थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को हत्या की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, गीता प्रेस के पास रहने वाला दुर्गेश मियां बाजार निवासी केएस मिश्रा के मकान में दोस्तों संग दावत खाने के लिए गुरुवार की रात गया था। वहां पर मटन आदि बना था और सभी दोस्तों ने साथ में खाया, पिया भी है। वहीं अचानक शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गई कि दुर्गेश ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू किया तो पता चला है कि वहां पर तीन से चार लोग रात में दावत किए हैं। कौन- कौन से दोस्त उस दावत में शामिल थे इसकी जांच अभी जारी है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले को हत्या मानकर छानबीन शुरू कर दी है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि आत्महत्या का मामला संदिग्ध लग रहा है। मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button