State

विश्वास है देश जीतेगा, कोराना भागेगा-गुड्डू खान

महाराजगंज। आज नौतनवाँ के नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने गोरखपुर आकाशवाणी से एक वार्ता में आम जनता को दिया संदेश जो वैशिक महामारी कोरोना वायरस से लोगो को किस तरह बचा जाये और साथ ही इस महामारी मे सरकार द्वारा किये गये कार्यो को बताया। गुड्डू खान ने बताया आकाशवाणी गोरखपुर को कि जिस तरह भारत सरकार समय से देश मे लाक डाउन कर के कोरोना वायरस के इस महामारी से रोकने के साथ ही देशवासियो के लिये उनके खाने पीने व रहने की व्यवस्था किया।और हमारे उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अदित्यनाथ के दूरदर्शी सोच जिससे हमारे उत्तर प्रदेश के जनता के प्रति इस महामारी मे हर व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो खाने पीने से लेकर हर जरूरत की समानों की व्यवस्था किया। आकाशवाणी के एक सवाल मे इन्होने कि नेपाल देश हमारा पड़ोसी मित्र देश होने के साथ ही रोटी बेटी का रिस्ता है और हम लोग नेपाली नागरिक का नौतनवां नगर क्षेत्र मे उनकी अच्छी तरह से इस महामारी मे ख्याल रखा और उनको किसी तरह का कोई दिक्कत नही आने दिया और शासन प्रशासन के द्वारा उनके देश नेपाल भेजने की व्यवस्था भी किया गया। साथ ही जनता से अपील किया कि इस महामारी को खत्म करना है तो सोशलडिंटेन्स रखना, मुख पर मास्क का प्रयोग करना, हाथ साबुन से हमेशा धोना ,भीड़ भाड़ से बचना है। जिससे हमारा देश तरक्की कर सके और हमे विश्वास है देश जीतेगा, कोराना भागेगा।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button