Crime

पत्नी के लिवइन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या

नई दिल्ली । उत्तरी जिले के सदर बाजार इलाके में एक युवक ने पत्नी के लिवइन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कुणाल (26) के रूप में हुई है। हत्या करने के बाद आरोपित रॉबिन उर्फ अक्षय मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने जांच के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिये गए। पूछताछ के दौरान आरोपित रॉबिन ने बताया कि कुणाल और वह अच्छे दोस्त थे। कुछ समय पूर्व वह एक मामले में जेल चला गया।

इस बीच करीब छह माह पूर्व कुणाल ने उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ाकर उसके साथ ही रहना शुरू कर दिया था। रॉबिन के मुताबिक उसकी सात साल की बेटी भी पत्नी और कुणाल के साथ ही थी। रॉबिन पहाड़गंज थाने का घोषित बदमाश है। पुलिस इससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि गुरुवार देर रात को सदर बाजार की बस्ती रघुनाथ से एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक जख्मी हालत में कुणाल को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया जा चुका था। वहां पहुंचने पर पता चला कि कुणाल की मौत हो चुकी थी। घटना स्थल पर पुलिस को रीना (बदला हुआ नाम) नामक महिला मिली।

उसने बताया कि कुणाल उसका लिवइन पार्टनर था। उसकी हत्या उसके ही पति रॉबिन ने की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्या का मामला दर्ज कर थाना प्रभारी कन्हैया लाल यादव व अन्यों की टीम ने छानबीन शुरू की।पुलिस ने सीसीटीवी के अलावा टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली। आरोपित का मोबाइल लगातार बंद आ रहा था। शुक्रवार शाम खबर मिली की आरोपित तीस हजारी इलाके में मौजूद है। उसकी लोकेशन का पता कर आरोपित को वहां से दबोच लिया गया।

पूछताछ के दौरान रॉबिन ने कुणाल की हत्या की बात कबूल कर ली। उसके पास अंडरगारमेंट से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हो गया। रॉबिन ने बताया कि कुणाल उसका गहरा दोस्त था। लेकिन जेल जाने पर उसने मौके का फायदा उठाकर उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ा ली। इसके बाद दोनों ने साथ रहना भी शुरू कर दिया। वह जब जेल से बाहर आया तो उसे इसका पता चला। तभी से उसने कुणाल को सबक सिखाने की ठानी हुई थी।

घटना वाले दिन वह अपनी भाभी के साथ लौट रहा था। इस दौरान उसने रीना और कुणाल को एक साथ देख लिया। यह देखकर उसे बहुत गुस्स आया और उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button